{"_id":"694598f3ea787a809f045cfb","slug":"duplicate-voters-were-removed-from-the-panchayat-electoral-rolls-23697-votes-were-cancelled-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-167840-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाताओं पर चली कैंची, 23,697 वोट कटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाताओं पर चली कैंची, 23,697 वोट कटे
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। निर्वाचन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिजनौर जिले की पांचों तहसीलों में कुल 3,65,911 मतदाताओं की जांच की गई, जिनमें से 23,697 मतदाता डुप्लीकेट पाए जाने पर सूची से हटा दिए गए हैं। वहीं 3,996 मामलों में पहले ही कार्रवाई पूरी की जा चुकी थी।
तहसीलवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक 8,683 डुप्लीकेट वोट बिजनौर सदर तहसील में पाए गए। इसके बाद नजीबाबाद में 4,835, धामपुर में 4,771, चांदपुर में 3,209 और नगीना तहसील में 2,199 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए।
कुल सत्यापन के बाद जिले में 3,38,218 मतदाता वैध पाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगामी चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम है।
वहीं, डुप्लीकेट वोट हटाने की कार्रवाई के बाद जिले में मतदाता संख्या बढ़ने के भी आंकड़े सामने आए हैं। वर्ष 2021 की मतदाता सूची की तुलना में हालिया पुनरीक्षण में जिले में कुल 99,691 नए मतदाता जुड़े हैं। सबसे अधिक 30,767 मतदाता धामपुर तहसील में बढ़े, जबकि नजीबाबाद में 28,580, नगीना में 16,158, चांदपुर में 12,854 और बिजनौर सदर में 11,332 नए वोटर जुड़े हैं ।
Trending Videos
तहसीलवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक 8,683 डुप्लीकेट वोट बिजनौर सदर तहसील में पाए गए। इसके बाद नजीबाबाद में 4,835, धामपुर में 4,771, चांदपुर में 3,209 और नगीना तहसील में 2,199 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुल सत्यापन के बाद जिले में 3,38,218 मतदाता वैध पाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगामी चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम है।
वहीं, डुप्लीकेट वोट हटाने की कार्रवाई के बाद जिले में मतदाता संख्या बढ़ने के भी आंकड़े सामने आए हैं। वर्ष 2021 की मतदाता सूची की तुलना में हालिया पुनरीक्षण में जिले में कुल 99,691 नए मतदाता जुड़े हैं। सबसे अधिक 30,767 मतदाता धामपुर तहसील में बढ़े, जबकि नजीबाबाद में 28,580, नगीना में 16,158, चांदपुर में 12,854 और बिजनौर सदर में 11,332 नए वोटर जुड़े हैं ।
