{"_id":"696d356986d8d879dd0f1e14","slug":"how-to-protect-yourself-from-cyber-fraud-explained-by-song-sung-in-bijnauri-dialect-bijnor-news-c-27-1-bij1027-170288-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बिजनौरी बोली में गाए गीत से समझाया साइबर ठगी से बचाव की तरीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बिजनौरी बोली में गाए गीत से समझाया साइबर ठगी से बचाव की तरीका
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। लोगों के दिमाग पर रील, गानों का जादू छा रहा है। ऐसे में पुलिस ने साइबर ठगी से बचाव को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला। यूट्यूबर ने बिजनौर की बोली में गीत गाकर लोगों को साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताए। इसकी वीडियो बिजनौर पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया।
वीडियो में यूट्यूबर गीत के माध्यम से किसी भी अनजान कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप संदेश या ई-मेल में आए लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दे रहा है। इसके अलावा बैंक, केवाईसी अपडेट, लोन, इनाम, बिजली बिल, सिम बंद होने या अकाउंट ब्लॉक होने के नाम पर मांगी गई जानकारी साझा न करने, अपना ओटीपी, एटीएम पिन, सीवीवीनंबर, यूपीआई पिन या पासवर्ड किसी को न बताने के लिए भी जागरूक किया।
चाहे सामने वाला खुद को बैंक/पुलिस/कंपनी अधिकारी ही क्यों न बताए। सोशल मीडिया पर दिखने वाले फर्जी निवेश, ट्रेडिंग, पार्ट-टाइम जॉब या ज्यादा मुनाफे के लालच में पैसे न लगाएं। गूगल, प्ले स्टोर या किसी भी वेबसाइट से बिना जांचे-परखे ऐप डाउनलोड न करें। साथ ही अनजान व्यक्ति के कहने पर एनी डेस्क, टीमव्यूअर जैसे रिमोट ऐप इंस्टॉल न करने के लिए जागरूक किया। वहीं, साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें। साथ ही www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। ताकि, आर्थिक व मानसिक नुकसान से बचा जा सके।
Trending Videos
वीडियो में यूट्यूबर गीत के माध्यम से किसी भी अनजान कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप संदेश या ई-मेल में आए लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दे रहा है। इसके अलावा बैंक, केवाईसी अपडेट, लोन, इनाम, बिजली बिल, सिम बंद होने या अकाउंट ब्लॉक होने के नाम पर मांगी गई जानकारी साझा न करने, अपना ओटीपी, एटीएम पिन, सीवीवीनंबर, यूपीआई पिन या पासवर्ड किसी को न बताने के लिए भी जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाहे सामने वाला खुद को बैंक/पुलिस/कंपनी अधिकारी ही क्यों न बताए। सोशल मीडिया पर दिखने वाले फर्जी निवेश, ट्रेडिंग, पार्ट-टाइम जॉब या ज्यादा मुनाफे के लालच में पैसे न लगाएं। गूगल, प्ले स्टोर या किसी भी वेबसाइट से बिना जांचे-परखे ऐप डाउनलोड न करें। साथ ही अनजान व्यक्ति के कहने पर एनी डेस्क, टीमव्यूअर जैसे रिमोट ऐप इंस्टॉल न करने के लिए जागरूक किया। वहीं, साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें। साथ ही www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। ताकि, आर्थिक व मानसिक नुकसान से बचा जा सके।
