सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   Repair work will be carried out on powerhouses and transformers across the district

Bijnor News: जिलेभर में बिजलीघरों, ट्रांसफार्मरों पर चलेगा मरम्मत कार्य

संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर Updated Mon, 15 Sep 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
Repair work will be carried out on powerhouses and transformers across the district
विज्ञापन
बिजनौर। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के बिजलीघरों, लाइनों, आबादी में रखे ट्रांसफार्मरों को सही करने के लिए तकनीकी मरम्मत का कार्य होगा। बिजलीघरों के पावर परिवर्तक, वीसीबी, बिजलीघर 33/11 केवी स्विच यार्ड, बिजली लाइनों का अनुरक्षण होगा। तकनीकी कमियों को दूर कर उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
loader
Trending Videos

शहर के पुराने मोहल्लों, कालोनियों में रखे ट्रांसफार्मर व बिजलीघर पर उपभोक्ताओं का भार अधिक है। इससे फाल्ट आदि होने से अक्सर बिजली कटौती होती है। अब ऐसा नहीं होगा। अनुरक्षण माह के तहत ओवरलोडेड वितरण ट्रांसफार्मरों की मरम्मत एवं क्षमतावृद्धि होगी। जर्जर लाइनों की भी मरम्मत होगी। यह कार्य चरणवद्ध तरीके से होगा। इसकी सत्यता जांचने के लिए बिजली विभाग के आला अधिकारी निरीक्षण करेंगे। यह अभियान बिजनौर जनपद समेत सभी पश्चिमांचल के सभी जिलों में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिजनौर डिविजन के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कैम ने बताया कि विजनेंस प्लान के तहत बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के काफी कार्य रखे गए हैं। अब शुरू होने वाले अनुरक्षण माह के दौरान निर्धारित सभी कार्यों का विवरण अनुरक्षण एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का डाटा मुख्यालय को भेज दिया था। बिजली लाइनों व बिजलीघरों पर होने वाले विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से संपन्न किया जाएगा।
पश्चिमांचल के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति निर्बाध उपलब्ध कराने के लिए बिजली लाइन, बिजलीघरों व ट्रांसफॉर्मरों के मम्मरत कार्य व क्षमतावृद्धि का कार्य होगा। इन विकास कार्यों में उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान किया जा रहा है। ताकि अनुरक्षण माह के दौरान किए जा रहे कार्यों से होने वाली असुविधा को न्यूनतम किया जा सके।
-उदय प्रताप सिंह, एसई विद्युत बिजनौर सर्किल
आज आधे शहर की दो घंटे रहेगी बिजली कटौती
बिजनौर। बिजनौर डिविजन के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कैम ने बताया कि मंगलवार को बुखारा बिजलीघर पर लाइन डिवाइडर बदलने और मरम्मत कार्य होना है। इसके लिए बुखारा बिजलीघर से निर्गत सभी 11 केवी फीडर सुबह 7 बजे 9 बजे तक बंद रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed