{"_id":"69556959fbbb216f7e001755","slug":"there-is-no-electricity-connection-sunlight-is-also-missing-drinking-water-supply-in-many-villages-is-disrupted-bijnor-news-c-27-1-bij1027-168846-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बिजली कनेक्शन है नहीं, धूप भी गायब, कई गांवों की पेयजल व्यवस्था ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बिजली कनेक्शन है नहीं, धूप भी गायब, कई गांवों की पेयजल व्यवस्था ठप
विज्ञापन
विज्ञापन
अमन कुमार शर्मा
बिजनौर। जल निगम ग्रामीणों क्षेत्रों में हर घर तक जल पहुंचाने का दावा कर रहा है। मगर, हकीकत कागजी दावों से बहुत दूर है। योजना पर बिजली कनेक्शन नहीं होने से कई गांवों की पेयजल व्यवस्था ठप है। सर्दियों में कोहरा छाने से धूप नहीं निकल रही है। ऐसे में सोलर पैनल काम नहीं कर रहे हैं। यही वजह से हर घर तक पेयजल नहीं पहुंच रहा है।
जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है। हालांकि, जिले में योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। अधिकारी जल जीवन मिशन की 102 योजना शुरू करने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, इनमें से कई गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। हल्दौर ब्लॉक के गांव शादीपुर कलां में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। ब्लॉक किरतपुर के गनोरा में बनी टंकी शुरू हो गई है मगर, इससे संबंद्ध जलालपुर में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। यहीं, हाल हल्दौर के गांव चौंकपुरी, जहांगीरपुर खास का भी है।
गांव जलालपुर में नहीं आ रहा पानी का प्रेशर : कोतवाली देहात में जल जीवन मिशन के तहत गनोरा में बनी टंकी गांव गनोरा में शुरू हो गई है लेकिन पंचायत से संबंद्ध दूसरे गांव जलालपुर में पानी का प्रेशर नहीं आ रहा है। पानी की आपूर्ति सुचारू करने के लिए विभाग ने पाइप डालने की बात कही गई थी। मगर, अभी तक पाइप नहीं डाले गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी सोलर पैनल से चला रखी है। जनरेटर से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
धूप नहीं निकलने से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती : नहटौर के गांव कश्मीरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी सोलर पैनल से चालू है। ऑपरेटर शहजाद ने बताया कि विद्युत कनेक्शन व जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। धूप निकलने पर ही पानी की सप्लाई हो पाती है। अब धूप नहीं निकलने से पानी सप्लाई में परेशानी होती है।
गांव में कई स्थानों पर नहीं लगे हैं कनेक्शन : झालू क्षेत्र के गांव चौकपुरी में लगी टंकी से पूरे गांव में पानी नहीं आता है। ग्रामीण सुरेंद्र, सुभाष, धर्मपाल का कहना है कि कुछ स्थानों पर टंकी के कनेक्शन भी नहीं लगे हैं। टंकी से कभी-कभी पानी आता है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। टंकी सोलर पैनल से चलती है। ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि ग्राम जलालपुर में जनरेटर भी रखा हुआ है लेकिन जनरेटर से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
Trending Videos
बिजनौर। जल निगम ग्रामीणों क्षेत्रों में हर घर तक जल पहुंचाने का दावा कर रहा है। मगर, हकीकत कागजी दावों से बहुत दूर है। योजना पर बिजली कनेक्शन नहीं होने से कई गांवों की पेयजल व्यवस्था ठप है। सर्दियों में कोहरा छाने से धूप नहीं निकल रही है। ऐसे में सोलर पैनल काम नहीं कर रहे हैं। यही वजह से हर घर तक पेयजल नहीं पहुंच रहा है।
जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है। हालांकि, जिले में योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। अधिकारी जल जीवन मिशन की 102 योजना शुरू करने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, इनमें से कई गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। हल्दौर ब्लॉक के गांव शादीपुर कलां में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। ब्लॉक किरतपुर के गनोरा में बनी टंकी शुरू हो गई है मगर, इससे संबंद्ध जलालपुर में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। यहीं, हाल हल्दौर के गांव चौंकपुरी, जहांगीरपुर खास का भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव जलालपुर में नहीं आ रहा पानी का प्रेशर : कोतवाली देहात में जल जीवन मिशन के तहत गनोरा में बनी टंकी गांव गनोरा में शुरू हो गई है लेकिन पंचायत से संबंद्ध दूसरे गांव जलालपुर में पानी का प्रेशर नहीं आ रहा है। पानी की आपूर्ति सुचारू करने के लिए विभाग ने पाइप डालने की बात कही गई थी। मगर, अभी तक पाइप नहीं डाले गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी सोलर पैनल से चला रखी है। जनरेटर से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
धूप नहीं निकलने से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती : नहटौर के गांव कश्मीरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी सोलर पैनल से चालू है। ऑपरेटर शहजाद ने बताया कि विद्युत कनेक्शन व जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। धूप निकलने पर ही पानी की सप्लाई हो पाती है। अब धूप नहीं निकलने से पानी सप्लाई में परेशानी होती है।
गांव में कई स्थानों पर नहीं लगे हैं कनेक्शन : झालू क्षेत्र के गांव चौकपुरी में लगी टंकी से पूरे गांव में पानी नहीं आता है। ग्रामीण सुरेंद्र, सुभाष, धर्मपाल का कहना है कि कुछ स्थानों पर टंकी के कनेक्शन भी नहीं लगे हैं। टंकी से कभी-कभी पानी आता है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। टंकी सोलर पैनल से चलती है। ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि ग्राम जलालपुर में जनरेटर भी रखा हुआ है लेकिन जनरेटर से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
