{"_id":"695572a4e370f7a0b0029723","slug":"young-woman-was-held-at-knifepoint-while-shopping-and-the-assailant-demanded-one-lakh-rupees-and-a-motorcycle-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: खरीदारी कर रही युवती की गर्दन पर चाकू रख मांगे एक लाख रुपये-बाइक, पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: खरीदारी कर रही युवती की गर्दन पर चाकू रख मांगे एक लाख रुपये-बाइक, पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
सार
बिजनौर के नजीबाबाद में रेलवे स्टेशन मार्ग पर देर शाम एक युवक ने सेल पर खरीदारी के लिए आई युवती की गर्दन पर चाकू रख दिया। युवक ने सेल स्वामी से एक लाख रुपये और बाइक की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर के नजीबाबाद में रेलवे स्टेशन मार्ग पर देर शाम एक युवक ने सेल पर खरीदारी के लिए आई युवती की गर्दन पर चाकू रख दिया। युवक ने सेल स्वामी से एक लाख रुपये और बाइक की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा।
Trending Videos
रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्टेट बैंक की शाखा के सामने गर्म कपड़ों की सेल लगी है। दिल्ली धमाका वूलेन सेल पर एक युवती शाम करीब सात बजे अपनी दो साथी किशोरियों के साथ खरीदारी कर रही थी। तभी शॉल ओढ़े एक युवक सेल पर पहुंचा। उसने आते ही युवती को पीछे से पकड़ कर गले पर चाकू रख दिया। युवक ने सेल स्वामी चित्तौड़ा जानसठ निवासी मोहम्मद फैज से एक लाख रुपये और एक बाइक का बंदोबस्त तुरंत करने को कहा। युवती की चीख सुनकर सड़क पर भीड़ जमा हो गई फिर भी युवक ने युवती को छुड़ाने का प्रयास करने पर गर्दन काटने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पास ही गश्त पर निकले सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।पुलिस ने युवक को तत्काल कब्जे में लेकर युवती को सकुशल छुड़ा लिया। हाथापाई में युवती के चाकू की मामूली खरोंच आई। नशे में धुत युवक जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहा था उसे जेल जाना है। पकड़ा गया युवक प्रारंभिक पूछताछ में बाराबंकी निवासी बताया जाता है वह शाम को ही ट्रेन से नजीबाबाद उतरा था। कुछ फासले पर स्टेशन मार्ग पर आकर उसने भरे बाजार घटना को अंजाम दिया। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि युवक को कब्जे में ले लिया गया है उसके बारे में जानकारी की जा रही है।
