{"_id":"69766d2a919e227f720f7bdf","slug":"a-rs-6493-lakh-project-in-sahaswan-is-in-limbo-badaun-news-c-123-1-sbly1001-155880-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सहसवान में 64.93 लाख की योजना अधर में लटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सहसवान में 64.93 लाख की योजना अधर में लटका
विज्ञापन
विज्ञापन
सहसवान। नगर में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वीकृत 64.93 लाख रुपये की पेयजल परियोजना का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद हैंडओवर प्रक्रिया दिसंबर 2025 में शुरू कर दी गई, जो अब तक जांच टीम के न पहुंचने से पूरी नहीं हो सकी है।
नगर शुद्ध पेयजल के लिए दिलाने के शासन की ओर से 2022 में योजना को मंजूरी दी गई थी। इस पर करीब 64.93 लाख रुपये लागत तय की गई। साथ ही कार्यदायी संस्था के रूप में उप्र जल निगम को चुना गया। साथ ही इस काम को पूरा करने के लिए जुलाई 2025 का समय दिया गया था।
कार्यदायी संस्था की ओर से तय समय पर इसको पूरा कर लिया गया था। इसके बाद ट्रायल एंड रन का काम 31 अक्तूबर 2025 में पूरा कर लिया गया था। फिर नगर पालिका ने काम हैंडओवर करने के लिए प्रक्रिया शुरू की। टीम ने निरीक्षण किया। उसमें कई कमियां निकलीं, जिसे दुरुस्त करते के बाद कार्यदायी संस्था ने हैंडओवर करने की प्रक्रिया पुन: शुरू की। सूचना देने के बावजूद अब तक जांच टीम नहीं पहुंची है, जिससे हैंडओवर की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। इस संबंध में ईओ ने बताया अभी इसकी जांच की जाएगी। सब कुछ सही होने पर हैंडओवर लिया जाएगा।
Trending Videos
नगर शुद्ध पेयजल के लिए दिलाने के शासन की ओर से 2022 में योजना को मंजूरी दी गई थी। इस पर करीब 64.93 लाख रुपये लागत तय की गई। साथ ही कार्यदायी संस्था के रूप में उप्र जल निगम को चुना गया। साथ ही इस काम को पूरा करने के लिए जुलाई 2025 का समय दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यदायी संस्था की ओर से तय समय पर इसको पूरा कर लिया गया था। इसके बाद ट्रायल एंड रन का काम 31 अक्तूबर 2025 में पूरा कर लिया गया था। फिर नगर पालिका ने काम हैंडओवर करने के लिए प्रक्रिया शुरू की। टीम ने निरीक्षण किया। उसमें कई कमियां निकलीं, जिसे दुरुस्त करते के बाद कार्यदायी संस्था ने हैंडओवर करने की प्रक्रिया पुन: शुरू की। सूचना देने के बावजूद अब तक जांच टीम नहीं पहुंची है, जिससे हैंडओवर की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। इस संबंध में ईओ ने बताया अभी इसकी जांच की जाएगी। सब कुछ सही होने पर हैंडओवर लिया जाएगा।
