{"_id":"693f164277a273f5db09e40b","slug":"a-woman-who-insisted-on-having-her-baby-delivered-prematurely-created-a-disturbance-at-the-community-health-center-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152808-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: समय से पहले प्रसव कराने पर अड़ी महिला ने सीएचसी पर किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: समय से पहले प्रसव कराने पर अड़ी महिला ने सीएचसी पर किया हंगामा
विज्ञापन
अस्पताल में हंगामे के दौरान जुटे लोग।स्रोत वीडियो कट
विज्ञापन
दातागंज। सीएचसी में समय पूर्व प्रसव कराने पर अड़ी एक महिला ने जमकर हंगामा किया। सीएचसी की तमाम खामियां गिना डालीं। बाद में वह गर्भवती को एक निजी अस्पताल में ले गई, जहां उसका प्रसव करा दिया। जानकारी पर सीएचसी की टीम ने उस निजी अस्पताल पर छापा मारा, जहां अस्पताल जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिली। अब निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला गर्भवती को लेकर आई। डॉ. पूजा ने प्रसव का समय न होने की बात कही। इस पर उसने इंजेक्शन लगाकर प्रसव कराने को कहा, लेकिन डॉक्टर ने इसे गलत बताया। प्रसव की मनाही पर कुछ ही देर में उसने सीएचसी पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला जोर-जोर से सरकारी अस्पतालों की खामियां गिनाने में लग गई। हंगामा के बाद वह यह कहकर गर्भवती को वहां से ले गई कि वह पहले ही कह रही थी कि इससे तो अच्छा प्राइवेट अस्पताल में प्रसव हो जाएगा।
हंगामा करने वाली महिला की हकीकत जानने के लिए सीएचसी प्रभारी ने तुरंत ही एक टीम बनाकर उस निजी अस्पताल पर छापा मार दिया, जहां हंगामा करने वाली महिला प्रसव पीड़िता को लेकर पहुंची थी। यह अस्पताल बरेली रोड पर एक किराए के मकान में संचालित था।
डॉक्टर ने बताया कि इस पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा था। सीएचसी की टीम को वहां कोई डॉक्टर तक नहीं मिला। एक व्यक्ति मिला, जिस पर कोई डिग्री नहीं थी। उसी ने किराए पर मकान ले रखा था। मरीजों के नाम पर केवल वही प्रसव पीड़िता भर्ती थी, जिसका प्रसव कराया जा चुका था। टीम ने अस्पताल को फर्जी बताकर कार्रवाई की तैयारी की है।
हंगामा करने वाली महिला बताई जा रही निजी अस्पताल की नर्स
सीएचसी पर हंगामा करने वाली महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इधर, फर्जी माने जाने वाले अस्पताल में पहुंची सीएचसी की छापामार टीम का भी वीडियो वायरल हो रहा है। सीएचसी में हंगामा करने वाली महिला को लोग प्राइवेट अस्पताल की नर्स बता रहे हैं, जिसका धंधा गर्भवती के परिजनों को सीएचसी की व्यवस्था से बरगला कर प्राइवेट अस्पताल में प्रसव पीड़िताओं को ले जाने का ही रहता है।
सीएचसी में हंगामा करने वाली महिला का मकसद गर्भवती को प्राइवेट अस्पताल में ले जाना था। जिस अस्पताल में वह गर्भवती महिला को लेकर गई, हमारी टीम ने भी उसका पीछा किया और कथित अस्पताल पर छापा मारा। वहां अस्पताल जैसी कोई चीज नहीं थी। इस फर्जी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। -डॉ. रिदेश भसीन, एमओआईसी, सीएचसी, दातागंज
प्रसव के नाम पर रुपये मांगे, वीडियो वायरल
बदायूं। दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के नाधा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम को हर डिलीवरी पर सुविधा शुल्क चाहिए। अगर कोई रुपये नहीं देता है तो गर्भवती को निजी अस्पताल में ले जाकर प्रसव कराया जाता है। उनके खिलाफ पहले से ही रिश्वत लेने के मामले की जांच चल रही है।
शनिवार को प्रसव के दौरान रुपये मांगने का उसका एक और वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में नाधा स्वास्थ्य केंद्र पर एक एएनएम बिना रुपये दिए दवा देने से मना करती नजर आ रहीं हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। सीएमओ डॉ. रमेश्वर मिश्रा का कहना है कि ऐसी कोई वीडियो उनके पास तक नहीं आई है। अगर रिश्वत लेने का मामला है तो जांच कराके कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला गर्भवती को लेकर आई। डॉ. पूजा ने प्रसव का समय न होने की बात कही। इस पर उसने इंजेक्शन लगाकर प्रसव कराने को कहा, लेकिन डॉक्टर ने इसे गलत बताया। प्रसव की मनाही पर कुछ ही देर में उसने सीएचसी पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला जोर-जोर से सरकारी अस्पतालों की खामियां गिनाने में लग गई। हंगामा के बाद वह यह कहकर गर्भवती को वहां से ले गई कि वह पहले ही कह रही थी कि इससे तो अच्छा प्राइवेट अस्पताल में प्रसव हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हंगामा करने वाली महिला की हकीकत जानने के लिए सीएचसी प्रभारी ने तुरंत ही एक टीम बनाकर उस निजी अस्पताल पर छापा मार दिया, जहां हंगामा करने वाली महिला प्रसव पीड़िता को लेकर पहुंची थी। यह अस्पताल बरेली रोड पर एक किराए के मकान में संचालित था।
डॉक्टर ने बताया कि इस पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा था। सीएचसी की टीम को वहां कोई डॉक्टर तक नहीं मिला। एक व्यक्ति मिला, जिस पर कोई डिग्री नहीं थी। उसी ने किराए पर मकान ले रखा था। मरीजों के नाम पर केवल वही प्रसव पीड़िता भर्ती थी, जिसका प्रसव कराया जा चुका था। टीम ने अस्पताल को फर्जी बताकर कार्रवाई की तैयारी की है।
हंगामा करने वाली महिला बताई जा रही निजी अस्पताल की नर्स
सीएचसी पर हंगामा करने वाली महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इधर, फर्जी माने जाने वाले अस्पताल में पहुंची सीएचसी की छापामार टीम का भी वीडियो वायरल हो रहा है। सीएचसी में हंगामा करने वाली महिला को लोग प्राइवेट अस्पताल की नर्स बता रहे हैं, जिसका धंधा गर्भवती के परिजनों को सीएचसी की व्यवस्था से बरगला कर प्राइवेट अस्पताल में प्रसव पीड़िताओं को ले जाने का ही रहता है।
सीएचसी में हंगामा करने वाली महिला का मकसद गर्भवती को प्राइवेट अस्पताल में ले जाना था। जिस अस्पताल में वह गर्भवती महिला को लेकर गई, हमारी टीम ने भी उसका पीछा किया और कथित अस्पताल पर छापा मारा। वहां अस्पताल जैसी कोई चीज नहीं थी। इस फर्जी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। -डॉ. रिदेश भसीन, एमओआईसी, सीएचसी, दातागंज
प्रसव के नाम पर रुपये मांगे, वीडियो वायरल
बदायूं। दहगवां ब्लॉक क्षेत्र के नाधा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम को हर डिलीवरी पर सुविधा शुल्क चाहिए। अगर कोई रुपये नहीं देता है तो गर्भवती को निजी अस्पताल में ले जाकर प्रसव कराया जाता है। उनके खिलाफ पहले से ही रिश्वत लेने के मामले की जांच चल रही है।
शनिवार को प्रसव के दौरान रुपये मांगने का उसका एक और वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में नाधा स्वास्थ्य केंद्र पर एक एएनएम बिना रुपये दिए दवा देने से मना करती नजर आ रहीं हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। सीएमओ डॉ. रमेश्वर मिश्रा का कहना है कि ऐसी कोई वीडियो उनके पास तक नहीं आई है। अगर रिश्वत लेने का मामला है तो जांच कराके कार्रवाई की जाएगी। संवाद

अस्पताल में हंगामे के दौरान जुटे लोग।स्रोत वीडियो कट

अस्पताल में हंगामे के दौरान जुटे लोग।स्रोत वीडियो कट
