{"_id":"64d63a0d4469c20a3009f336","slug":"akhil-bharat-hindu-mahasabha-state-president-received-threat-from-pakistan-in-budaun-2023-08-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मामू...मैं आ रहा हूं': अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष को मिली धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मामू...मैं आ रहा हूं': अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष को मिली धमकी, पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 11 Aug 2023 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल ने ही पहल करके जामा मस्जिद का मुकदमा न्यायालय में दायर कराया था। उन्हें पिछले साल भी जान से मारने की धमकी मिली थी। अब पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें मामू कहकर संबोधित किया।

मुकेश पटेल को मिली धमकी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल को पाकिस्तान से धमकी मिली है। उन्हें दो दिन पहले पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें मामू कहकर संबोधित किया और उनसे कहा कि वह आ रहा है। इस पर मुकेश पटेल ने शुक्रवार को डीएम-एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव भरकुईया निवासी मुकेश पटेल ने ही पहल करके जामा मस्जिद का मुकदमा न्यायालय में दायर कराया था। तब से लगातार मुकदमे में सुनवाई चल रही है। मुकेश पटेल भी हर तारीख पर न्यायालय पहुंचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पति नपुंसक है: सुहागरात पर मुझसे दूरी बना ली थी, शादी के तीन माह बाद दुल्हन का खुलासा, दूल्हे ने वीडियो साले..
बताते हैं कि मुकेश पटेल को पिछले साल भी दिल्ली से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। तब भी उन्होंने डीएम, एसएसपी से सुरक्षा मांगते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस पर उन्हें एक गार्ड मुहैया करा दिया गया था लेकिन यह गार्ड केवल मुकदमे की तारीख वाले दिन सुबह से शाम पांच बजे तक उनके साथ रहता है। उसके बाद चला जाता है।
कॉल करने वाले ने कहा- मामू मुझे पहचाना
मुकदमे की तारीख वाले दिन के अलावा उन्हें सुरक्षा गार्ड नहीं दिया जाता। पटेल ने बताया कि दो दिन पहले उनके फोन नंबर पर पाकिस्तान से नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मामू मुझे पहचाना। उन्होंने अनभिज्ञता जताई तो बोला कि वह आ रहा है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी।ये भी पढ़ें- यूपी में सीरियल किलर: अब एक और महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात, तेजाब से चेहरा जलाया, फिर जंगल में फेंकी लाश
जब उन्होंने मोबाइल नंबर चेक किया तो वह पाकिस्तान का था। इस पर मुकेश पटेल शुक्रवार को डीएम और एसएसपी से मिले। उन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की और सुरक्षा मांगी। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान कराने का आश्वासन दिया है।
डीएम मनोज कुमार ने बताया कि मुकेश पटेल कार्यालय आए थे। एसएसपी के लिए लिख दिया है। वहीं से उन्हें सुरक्षा दी जाएगी और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी को भी इस संबंध में बता दिया गया है।