{"_id":"694993a00e9494cbed0ae269","slug":"corrective-measures-will-be-carried-out-at-black-spots-with-a-budget-of-three-crore-rupees-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153380-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: तीन करोड़ से ब्लैक स्पॉट पर हाेंगे सुधारात्मक कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: तीन करोड़ से ब्लैक स्पॉट पर हाेंगे सुधारात्मक कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिले के 31 ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्य कराने के लिए तीन करोड़ रुपये पीडब्ल्यूडी को मिले हैं। शासन से बजट जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा कई जगहों पर संकेतक लगाने के साथ ही पीली और सफेद पट्टियां खींची जाएंगी।
पिछले 10 दिन से मौसम बेहद सर्द बना हुआ है। रात के समय घना कोहरा छा रहा है। बरेली-मथुरा, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सड़क सुरक्षा के इंतजाम न होने से हादसों की आशंका बनी रहती है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग ने जिले में 31 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। जहां मोड़ होने के कारण हादसे होते रहते हैं।
विभागीय अधिकारियों ने चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप, स्पीड टेबल, रंबल स्ट्रिप, संकेतक, प्लेट ट्यूबलर मार्कर, थर्मो प्लास्टिक पेंट आदि कार्य का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति देते हुए तीन करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। बजट जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ ही दिन में चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। ब्लैक स्पॉट पर चिह्नित किए गए 12 से अधिक चौराहों पर रंबल स्ट्रिप, संकेतक लगाए जाएंगे। उन्हें चौड़ा भी किया जाएगा।
तीस स्थानों पर खल स्ट्रिप और संकेतक लगेंगे
तहसील दातागंज क्षेत्र ढिलवारी की पुलिया पर, लालपुर खादर, हजरतपुर मार्ग पर, फर्रुखाबाद मुरादाबाद मार्ग पर कस्बा म्याऊ में, शहर के अंदर बाईपास के पास, इसी मार्ग पर मंडी समिति पर, इसी मार्ग पर सखानु के पास, गंगपुर कादरगंज मार्ग पर, उस्मानपुर, सहसवान मार्ग के साथ इस्लामनगर नरैनी चौराहे पर, बदायूं मेरठ मार्ग पर, रानेट चौराहा ओरछी, उझानी कल्याण चौक, कस्बा सैदपुर स्थित चौराहे पर, आंवला कुवरगांव मार्ग, बरेली मथुरा हाईवे चौराहे के पास, मंडी समिति तिराहा, दातागंज तिराहा, लालपुल, शाहबाद बिसौली कछला मार्ग सहित तीस स्थानों पर खल स्ट्रिप, संकेतक लगाए जाएंगे।
ब्लैक स्पॉट पर जल्द ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू कराए जाएंगे। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। -नरेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग बदायूं
Trending Videos
पिछले 10 दिन से मौसम बेहद सर्द बना हुआ है। रात के समय घना कोहरा छा रहा है। बरेली-मथुरा, मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सड़क सुरक्षा के इंतजाम न होने से हादसों की आशंका बनी रहती है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग ने जिले में 31 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। जहां मोड़ होने के कारण हादसे होते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभागीय अधिकारियों ने चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप, स्पीड टेबल, रंबल स्ट्रिप, संकेतक, प्लेट ट्यूबलर मार्कर, थर्मो प्लास्टिक पेंट आदि कार्य का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति देते हुए तीन करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। बजट जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ ही दिन में चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। ब्लैक स्पॉट पर चिह्नित किए गए 12 से अधिक चौराहों पर रंबल स्ट्रिप, संकेतक लगाए जाएंगे। उन्हें चौड़ा भी किया जाएगा।
तीस स्थानों पर खल स्ट्रिप और संकेतक लगेंगे
तहसील दातागंज क्षेत्र ढिलवारी की पुलिया पर, लालपुर खादर, हजरतपुर मार्ग पर, फर्रुखाबाद मुरादाबाद मार्ग पर कस्बा म्याऊ में, शहर के अंदर बाईपास के पास, इसी मार्ग पर मंडी समिति पर, इसी मार्ग पर सखानु के पास, गंगपुर कादरगंज मार्ग पर, उस्मानपुर, सहसवान मार्ग के साथ इस्लामनगर नरैनी चौराहे पर, बदायूं मेरठ मार्ग पर, रानेट चौराहा ओरछी, उझानी कल्याण चौक, कस्बा सैदपुर स्थित चौराहे पर, आंवला कुवरगांव मार्ग, बरेली मथुरा हाईवे चौराहे के पास, मंडी समिति तिराहा, दातागंज तिराहा, लालपुल, शाहबाद बिसौली कछला मार्ग सहित तीस स्थानों पर खल स्ट्रिप, संकेतक लगाए जाएंगे।
ब्लैक स्पॉट पर जल्द ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू कराए जाएंगे। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। -नरेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग बदायूं
