UP: बदायूं में महिला को सांड़ ने मार डाला... दो घंटे तक ऊपर बैठा रहा, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चलाकर भगाया
बदायूं जिले में सांड़ों का आतंक थम नहीं रहा। उसावां क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सांड़ ने हमला कर बुजुर्ग महिला को मार डाला। ग्रामीणों के मुताबिक सांड़ महिला के ऊपर करीब दो घंटे तक बैठा रहा। लोगों ने ट्रैक्टर चलाकर शोर मचाते हुए उसे भगाया गया।
विस्तार
बदायूं के उसावां क्षेत्र में लकड़ियां बीनने गई बुजुर्ग महिला को सांड़ ने पटक-पटककर मार डाला। दो घंटे तक सांड़ शव के ऊपर बैठा रहा। किसी को पास नहीं आने दिया। ग्रामीणों ने हल्ला मचाते हुए ग्राम प्रधान के ट्रैक्टर से सांड़ को खदेड़ा। सूचना पाकर इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सीवीओ डॉ. समदर्शी सरोज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव गूरा बरेला निवासी प्रेमवती (70 वर्ष) रविवार को अकेले जंगल में सूखी लकड़ियां बीनने गईं थीं। वहां सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सांड़ वृद्धा के ऊपर ही बैठ गया। दो घंटे तक वहीं बैठा रहा। कुछ लोगों ने इस घटना को देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सांड़ को भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन सांड़ टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद ग्राम प्रधान के ट्रैक्टर से ग्रामीण हल्ला मचाते हुए आगे बढ़े तब कहीं जाकर सांड़ वहां से भागा।
यह भी पढ़ें- UP News: पति को नशा देकर गहरी नींद में सुलाया, फिर पत्नी ने आधी रात में प्रेमी को बुलाकर की ये वारदात
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सीवीओ ने सांड़ को जल्द पकड़वाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत किया। मृतका के दो बेटे हैं। बड़े बेटे राजवीर कश्यप ने बताया कि उनकी मां सूखी लकड़ियां लेने की कहकर घर से अकेली ही चली गईं थीं। गांव वालों का कहना है कि छुट्टा पशु गांववालों और खेती-किसानी करने वालों के लिए मुसीबत बन गए हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं है।
सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे सांड़
जिले में चार सौ से ज्यादा सांड़ निराश्रित घूम रहे हैं। बावजूद इसके पशु पालन विभाग इन्हें पकड़ नहीं पा रहा। विभाग का दावा है कि नवंबर से अब 72 सांड़ों को पकड़ा गया। इनको बधिया करके गो-आश्रय स्थल में रखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टा घूम रहे सांड़ों के हमले से लोगों की जान जा रही है। कुंवरगांव, बिसौली, वजीरगंज, सहसवान, दातागंज, उसहैत, उसावां आदि क्षेत्रों में सांड़ों का आतंक है।
इन लोगों ने गंवाई सांड़ के हमले में जान
- सात सितंबर को उघैती थाना क्षेत्र के गांव टेहरा निवासी किसान रघुवीर की सांड़ के हमले में मौत हो गई।
- 10 अक्तूबर को थाना उसावां क्षेत्र के नवीगंज गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह (70 वर्ष) की मौत हुई।
- एक नवंबर को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव अन्नी निवासी रघुवीर शर्मा (55 वर्ष) को सांड़ ने मारा डाला।
- 15 नवंबर को कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव पालका नगला निवासी जयराम (55 वर्ष) की जान चली गई थी।
- 01 दिसंबर को दातागंज क्षेत्र के रोहारी गांव निवासी रामनिवास को सांड़ ने मार डाला।
- 9 जनवरी को अलापुर थाना क्षेत्र के गांव बमनी निवासी राजू पर सांड़ ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
-13 जनवरी को उसहैत थाना गांव इटौवा निवासी सुनीता को सांड़ ने मार डाला।
