{"_id":"693f15e0f6e4a56fec038874","slug":"in-winter-the-demand-for-energy-efficient-heaters-and-blowers-has-increased-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152812-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सर्दी में कम बिजली खर्च वाले हीटर और ब्लोअर की बढ़ी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सर्दी में कम बिजली खर्च वाले हीटर और ब्लोअर की बढ़ी मांग
विज्ञापन
दुकान में रखा हीटर। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। सुबह और शाम के समय तो सर्दी बढ़ ही रही है। अब दिन के समय भी सूर्य की किरणें मध्यम होने लगी हैं। सर्दी बढ़ने से लोग गीजर, हीटर और ब्लोअर की अधिक खरीदारी कर रहे हैं। इसमें भी लोग डिजाइन को छोड़ कम बिजली खर्च वाले उत्पाद अधिक पसंद कर रहे हैं। इससे कारोबार बढ़ रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि इस बार खरीदारी का पैटर्न बदला है। पहले जहां पर लोग शानदार डिजाइन और लुक वाले उत्पादों की खरीदारी करते थे वहीं अब लोग सुरक्षा फीचर, लंबी चलने वाली मशीनें, कम बिजली खपत वाले नए मॉडल्स खरीद रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि इस बार पीटीसी तकनीक वाला हीटर, क्वाट हीटर के साथ ब्लोअर काफी लोकप्रिय हो रहा है।
ये न सिर्फ कमरे को जल्दी गर्म करते हैं, बल्कि बिजली का बिल भी बचाते हैं। विशेषकर मध्यम वर्ग के लोग पांच और चार रेटिंग्स वाले उपकरण पसंद कर रहे हैं। बाजार में 400 से 2000 वॉट तक की रेंज वाले हीटर उपलब्ध हैं। इसके अलावा ब्लोअर का भी प्रचलन बढ़ रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी मोनू वैश्य ने बताया कि अभी गीजर की अधिक बिक्री हो रही है। आमजन फाइव स्टार रेटिंग्स वाले उपकरण अधिक पसंद कर रहे हैं। यह कम बिजली खपत करते हैं। उन्होंने बताया कि सन हीटर 1700 रुपये का है। 1200 से तीन हजार रुपये हैलोजन हीटर उपलब्ध हैं।
व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अधिक सर्दी होने पर हीटर और ब्लोअर की मांग अधिक रहती है। कई लोग पहले ही हीटर और ब्लोअर की खरीदारी कर रहे हैं। गीजर में अधिक क्षमता वाले गीजर की मांग है। जो कम बिजली खर्च करते हो। ऑयल फिल्टर ब्लोअर अधिक पसंद किए जा रहे हैं।
Trending Videos
व्यापारियों ने बताया कि इस बार खरीदारी का पैटर्न बदला है। पहले जहां पर लोग शानदार डिजाइन और लुक वाले उत्पादों की खरीदारी करते थे वहीं अब लोग सुरक्षा फीचर, लंबी चलने वाली मशीनें, कम बिजली खपत वाले नए मॉडल्स खरीद रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि इस बार पीटीसी तकनीक वाला हीटर, क्वाट हीटर के साथ ब्लोअर काफी लोकप्रिय हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये न सिर्फ कमरे को जल्दी गर्म करते हैं, बल्कि बिजली का बिल भी बचाते हैं। विशेषकर मध्यम वर्ग के लोग पांच और चार रेटिंग्स वाले उपकरण पसंद कर रहे हैं। बाजार में 400 से 2000 वॉट तक की रेंज वाले हीटर उपलब्ध हैं। इसके अलावा ब्लोअर का भी प्रचलन बढ़ रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी मोनू वैश्य ने बताया कि अभी गीजर की अधिक बिक्री हो रही है। आमजन फाइव स्टार रेटिंग्स वाले उपकरण अधिक पसंद कर रहे हैं। यह कम बिजली खपत करते हैं। उन्होंने बताया कि सन हीटर 1700 रुपये का है। 1200 से तीन हजार रुपये हैलोजन हीटर उपलब्ध हैं।
व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अधिक सर्दी होने पर हीटर और ब्लोअर की मांग अधिक रहती है। कई लोग पहले ही हीटर और ब्लोअर की खरीदारी कर रहे हैं। गीजर में अधिक क्षमता वाले गीजर की मांग है। जो कम बिजली खर्च करते हो। ऑयल फिल्टर ब्लोअर अधिक पसंद किए जा रहे हैं।

दुकान में रखा हीटर। संवाद
