{"_id":"68fe7b11aa691e448d0cd62a","slug":"one-lakh-rupees-were-taken-from-the-farmers-pocket-in-a-tempo-badaun-news-c-123-1-sbly1035-149682-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: टेंपो में किसान की जेब से एक लाख रुपये निकाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: टेंपो में किसान की जेब से एक लाख रुपये निकाले
विज्ञापन
अमजद खांन। संवाद
विज्ञापन
उझानी। टेंपो से घर लौट रहे किसान की जेब से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। जेब कटने का का अहसास होने पर किसान ने उचक्के को दबोच लिया। टेंपो से उतरकर भागते समय छीनाझपटी में 13.5 हजार रुपये सड़क पर गिर गए। किसान उन्हें बटोरने में जुटा, उसी दौरान उचक्का बाकी रुपये लेकर अपने परिचित की बाइक पर बैठकर भाग गया।
घटना रविवार अपराह्न करीब दो बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी अमजद खांन पुत्र शेर मोहम्मद के बेटे की शादी करीब दो दो महीना बाद होनी है। जेवरात बनवाने के लिए वह घर से 1.25 लाख रुपये लेकर वजीरगंज स्थित ससुराल गए। वजीरगंज के सराफ के प्रतिष्ठान पर उन्हें जेवरात पसंद नहीं आए तो घर लौटे पड़े।
कस्बे में प्राइवेट बस स्टैंड से वह टेंपो में सवार होकर कछला के लिए निकले। वरी वाले बाइपास से बाइक से उतर कर एक भी टेंपो में बैठ गए। अमजद ने बताया कि मंडी समिति के पास किसी ने उनकी जेब काट ली। अहसास होने पर अमजद ने टेंपो से उतरते समय आरोपी को दबोच लिया। दोनों में खींचतान भी हुई।
छीनाझपटी में उचक्के के हाथ से 13.5 हजार रुपये सड़क पर गिर गए। अमजद उन्हें बटोरने में जुटे, उसी दौरान उचक्का बाकी रुपये लेकर उसी बाइक पर बैठकर भाग गया, जिससे उतरकर वह टैंपो में बैठा था। अमजद ने उसे पकड़वाने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन किसी ने भी उसका पीछा नहीं किया।
मंडी मोड़ के पास खड़े पुलिस कर्मियों ने अमजद से घटना की जानकारी ली। बाद में कोतवाली से भी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मलिक ने बताया कि आसपास इलाके में लगे सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
मंडी के पास दो दिन मच रहा है चोर-उचक्कों का शोर
कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास स्थित मैंमिया कॉलोनी में तीन दिन पहले दो घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार रात चोरों ने शिक्षक अमरपाल के घर की दीवार को काटने की कोशिश की थी। दोनों ही मामले पुलिस के संज्ञान में पहुंच चुके हैं। कॉलोनी निवासी लोगों ने शनिवार सुबह पुलिस कर्मियों को बताया था कि चोर-उचक्कों की दस्तक बनी हुई है। इसके बाद भी पुलिस ने इलाके में सक्रियता नहीं बढ़ाई।
घटना रविवार अपराह्न करीब दो बजे की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी अमजद खांन पुत्र शेर मोहम्मद के बेटे की शादी करीब दो दो महीना बाद होनी है। जेवरात बनवाने के लिए वह घर से 1.25 लाख रुपये लेकर वजीरगंज स्थित ससुराल गए। वजीरगंज के सराफ के प्रतिष्ठान पर उन्हें जेवरात पसंद नहीं आए तो घर लौटे पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे में प्राइवेट बस स्टैंड से वह टेंपो में सवार होकर कछला के लिए निकले। वरी वाले बाइपास से बाइक से उतर कर एक भी टेंपो में बैठ गए। अमजद ने बताया कि मंडी समिति के पास किसी ने उनकी जेब काट ली। अहसास होने पर अमजद ने टेंपो से उतरते समय आरोपी को दबोच लिया। दोनों में खींचतान भी हुई।
छीनाझपटी में उचक्के के हाथ से 13.5 हजार रुपये सड़क पर गिर गए। अमजद उन्हें बटोरने में जुटे, उसी दौरान उचक्का बाकी रुपये लेकर उसी बाइक पर बैठकर भाग गया, जिससे उतरकर वह टैंपो में बैठा था। अमजद ने उसे पकड़वाने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन किसी ने भी उसका पीछा नहीं किया।
मंडी मोड़ के पास खड़े पुलिस कर्मियों ने अमजद से घटना की जानकारी ली। बाद में कोतवाली से भी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मलिक ने बताया कि आसपास इलाके में लगे सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
मंडी के पास दो दिन मच रहा है चोर-उचक्कों का शोर
कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास स्थित मैंमिया कॉलोनी में तीन दिन पहले दो घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार रात चोरों ने शिक्षक अमरपाल के घर की दीवार को काटने की कोशिश की थी। दोनों ही मामले पुलिस के संज्ञान में पहुंच चुके हैं। कॉलोनी निवासी लोगों ने शनिवार सुबह पुलिस कर्मियों को बताया था कि चोर-उचक्कों की दस्तक बनी हुई है। इसके बाद भी पुलिस ने इलाके में सक्रियता नहीं बढ़ाई।