बदायूं। दिसंबर का पहला सप्ताह समाप्त होते-होते ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम में दिन और रात का अंतर लोगों की दिनचर्या तक प्रभावित करने लगा है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात में पारा गिरकर 12 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में इतना अंतर होने से जिलेभर में शीतलहर जैसा अहसास होने लगा है।
जिले में पिछले कुछ दिनों से लोग धूप में बैठकर समय बिताते दिख रहे हैं। घरों की छतों पर, आंगनों में और खेतों के किनारे किसान धूप का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वहीं, शाम होते ही बाजारों और चौराहों पर चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है। लोग गर्म पेय पदार्थों और अलाव का सहारा लेकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते हैं।
कई इलाकों में तो लोगों ने अपने स्तर पर ही अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है ताकि राहगीरों को कुछ गर्मी मिल सके। रात में सर्द हवा की रफ्तार बढ़ने से लोग घरों में रजाइयां ओढ़ने लगे हैं। शाम के वक्त आवाजाही घट जाने से बाजार भी अब जल्दी बंद होने लगे हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण ठंड में अभी और इजाफा होगा। आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे शीतलहर का प्रभाव और तेज महसूस होगा।