{"_id":"68f7bd0929abc54d360365ac","slug":"air-pollution-on-diwali-this-year-was-the-lowest-in-eight-years-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-142418-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: आठ साल में इस वर्ष सबसे कम रहा दिवाली पर वायु प्रदूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: आठ साल में इस वर्ष सबसे कम रहा दिवाली पर वायु प्रदूषण
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। इस दिवाली पर आठ साल बाद शहर का एक्यूआई सबसे कम रहा। वर्ष 2021 में सबसे अधिक 444 तो 2020 में 427 एक्यूआई मापा गया था। इन दिनों बुलंदशहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहा।
दिवाली पर प्रतिवर्ष आतिशबाजी छोड़े जाने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इस बार दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन आतिशबाजी की बिक्री एवं छोड़ने की समय सीमा निर्धारित की। इसका असर दिखाई दिया। वातावरण प्रदूषित करने वाली आतिशबाजी की बिक्री कम ही रही जिसका असर इस बार शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक पर साफ दिखाई दे रहा है।
वर्ष - शहर का एक्यूआई - खुर्जा का एक्यूआई
2018 : 418
2019 : 320
2020 : 427
2021 : 444
2022 : 331 : 239
2023 : 318 : 138
2024 : 246 : 320
2025 : 225 : 188
नोट : यह आंकड़े सीपीसीबी की वेबसाइट से लिए गए हैं।
दिवाली पर लोगों से आतिशबाजी न छोड़ने की अपील की गई थी। साथ ही वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले कारणों का पता लगाकर सख्ती की गई। इसका असर देखने को मिला है। इस बार बुलंदशहर का एक्यूआई पिछले आठ वर्ष से में सबसे कम रहा। - विमल कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी
Trending Videos
दिवाली पर प्रतिवर्ष आतिशबाजी छोड़े जाने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। इस बार दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन आतिशबाजी की बिक्री एवं छोड़ने की समय सीमा निर्धारित की। इसका असर दिखाई दिया। वातावरण प्रदूषित करने वाली आतिशबाजी की बिक्री कम ही रही जिसका असर इस बार शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक पर साफ दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष - शहर का एक्यूआई - खुर्जा का एक्यूआई
2018 : 418
2019 : 320
2020 : 427
2021 : 444
2022 : 331 : 239
2023 : 318 : 138
2024 : 246 : 320
2025 : 225 : 188
नोट : यह आंकड़े सीपीसीबी की वेबसाइट से लिए गए हैं।
दिवाली पर लोगों से आतिशबाजी न छोड़ने की अपील की गई थी। साथ ही वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले कारणों का पता लगाकर सख्ती की गई। इसका असर देखने को मिला है। इस बार बुलंदशहर का एक्यूआई पिछले आठ वर्ष से में सबसे कम रहा। - विमल कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी
