{"_id":"68f7bda3c10da81b390d6c22","slug":"anupshahar-ganga-bridge-is-in-a-dilapidated-condition-and-even-the-iron-rods-are-visible-outside-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-142382-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: अनूपशहर गंगापुल खस्ताहाल सरिया तक दिख रहीं बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: अनूपशहर गंगापुल खस्ताहाल सरिया तक दिख रहीं बाहर
विज्ञापन
अनूपशहर गंगा पुल जर्जर होने पर दिख रहीं सरिया। संवाद
विज्ञापन
अनूपशहर। कस्बा स्थित गंगा पुल की सड़क बेहद जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं और अंदर की सरिया बाहर निकल आई हैं। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह गंगा पुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग है। दिल्ली से मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर से संभल और बदायूं जाने वाले यात्री भी इसी पुल का उपयोग करते हैं। इस वजह से यहां भारी यातायात रहता है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि भारी आवागमन के कारण होने वाले कंपन से पुल पर गड्ढे हो जाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पैच रिपेयरिंग कर सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा।
सत्येंद्र चौधरी ने यह भी बताया कि त्योहारों के मौसम में श्रमिकों की उपलब्धता में समस्या आती है, लेकिन त्योहार समाप्त होने के बाद पुल को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
बता दंे कि इससे पहले भी कई बार गड्ढे भरे गए थे, लेकिन वे अस्थायी साबित हुए। यह पुल गंगा पार के क्षेत्रों को अनूपशहर से जोड़ता है और मिनी बाईपास का काम करता है।
Trending Videos
यह गंगा पुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग है। दिल्ली से मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर से संभल और बदायूं जाने वाले यात्री भी इसी पुल का उपयोग करते हैं। इस वजह से यहां भारी यातायात रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि भारी आवागमन के कारण होने वाले कंपन से पुल पर गड्ढे हो जाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पैच रिपेयरिंग कर सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा।
सत्येंद्र चौधरी ने यह भी बताया कि त्योहारों के मौसम में श्रमिकों की उपलब्धता में समस्या आती है, लेकिन त्योहार समाप्त होने के बाद पुल को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
बता दंे कि इससे पहले भी कई बार गड्ढे भरे गए थे, लेकिन वे अस्थायी साबित हुए। यह पुल गंगा पार के क्षेत्रों को अनूपशहर से जोड़ता है और मिनी बाईपास का काम करता है।
