{"_id":"68f7bd115fbdd0b65b0c0f90","slug":"cash-and-gold-chain-stolen-from-a-womans-purse-for-diwali-shopping-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-142411-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: दीपावली की खरीदारी करने आई महिला के पर्स से नकदी और सोने की चेन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: दीपावली की खरीदारी करने आई महिला के पर्स से नकदी और सोने की चेन चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलावठी। दीपावली के त्योहार के लिए खरीदारी करने एक गारमेंट्स की दुकान पर गई महिला के पर्स से चोर ने करीब 1500 रुपये नकदी और सोने की चेन चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके आधार पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना बीबीनगर के गांव अहमदानगर निवासी महिला पुष्पा ने बताया कि वह गुलावठी के बिजलीघर के निकट स्थित एक गारमेंट्स की दुकान पर बच्चों के लिए सामान खरीदने आई थी। खरीदारी के दौरान उसके पास एक पर्स था, जिसमें करीब 1500 रुपये की नगदी और एक सोने की चेन रखी थी। महिला ने बताया कि जब वह घर पहुंचीं तो देखा कि उनके पर्स से नकदी और चेन गायब है।
चोरी का पता चलने पर उन्होंने तुरंत दुकान जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। फुटेज देखने पर पता चला कि दुकान पर मौजूद एक लड़का उनके पर्स से नकदी और चेन चोरी करते हुए दिख रहा है। पीड़ित महिला ने फुटेज के साथ गुलावठी थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
थाना बीबीनगर के गांव अहमदानगर निवासी महिला पुष्पा ने बताया कि वह गुलावठी के बिजलीघर के निकट स्थित एक गारमेंट्स की दुकान पर बच्चों के लिए सामान खरीदने आई थी। खरीदारी के दौरान उसके पास एक पर्स था, जिसमें करीब 1500 रुपये की नगदी और एक सोने की चेन रखी थी। महिला ने बताया कि जब वह घर पहुंचीं तो देखा कि उनके पर्स से नकदी और चेन गायब है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरी का पता चलने पर उन्होंने तुरंत दुकान जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। फुटेज देखने पर पता चला कि दुकान पर मौजूद एक लड़का उनके पर्स से नकदी और चेन चोरी करते हुए दिख रहा है। पीड़ित महिला ने फुटेज के साथ गुलावठी थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
