MSME for Bharat: एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में आज जुटेंगी उद्योग जगत की हस्तियां, बुलंदशहर में आयोजन
इस क्षेत्रीय एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन मेरठ रोड स्थित शांतिदीप रिसोर्ट में दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यक्रम का आयोजन किआ और निंबस पोस्ट के सहयोग से किया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग सह प्रायोजक है। इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी अपनी बात रखेंगे।

विस्तार
पॉटरी, डेयरी, जरी उद्योग के लिए चर्चित बुलंदशहर जिले में अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव का आयोजन बृहस्पतिवार को किया जाएगा। इस मौके पर जिले भर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) से जुड़े उद्यमी जुटेंगे। उद्योग जगत की चुनौतियों और उसके बेहतर विकास पर मंथन होगा। जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही यूपीसीडा, राज्य कर संग्रह, उद्योग, ग्रामोद्योग, उद्यान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। सरकार की वर्तमान व भावी योजनाओं से उद्यमियों को अवगत कराने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान पर विचार होगा।

इस क्षेत्रीय एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन मेरठ रोड स्थित शांतिदीप रिसोर्ट में दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यक्रम का आयोजन किआ और निंबस पोस्ट के सहयोग से किया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग सह प्रायोजक है। इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी अपनी बात रखेंगे। आईआईए, लघु उद्योग भारती, सिकंदराबाद इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसायटी, सिकंदराबाद उद्योग संघ, खुर्जा पॉटरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, चोला इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन, हैंडपंप एसोसिएशन व अन्य विभिन्न संगठनों से जुड़े उद्यमियों की मौजूदगी रहेगी। जिले में एमएसएमई सेक्टर की वर्तमान स्थिति, उद्योगों को गति देने की भावी योजनाओं और चुनौतियों पर चर्चा होगी।
उद्यमियों से संवाद के इस अवसर पर सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक लक्ष्मीराज सिंह जन प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की भी विशेष मौजूदगी होगी। ये दोनों वरिष्ठ अधिकारी उद्यमियों की विभागीय समस्याओं व सुरक्षा के मुद्दे पर बात करेंगे। उद्योग विभाग से उपायुक्त आशुतोष सिंह, जीएसटी के मुद्दे पर राज्य कर संग्रह विभाग के संयुक्त आयुक्त, यूपीसीडा के अधिशासी अभियंता हरिओम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा भी उद्यमियों से रूबरू होंगे। अन्य उद्योगों से सरोकार रखने वाले अधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी।
संबंधित वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.