{"_id":"693eedd10a4325dd910d6d33","slug":"mahananda-express-going-to-delhi-was-cancelled-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-110691-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस रही रद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस रही रद
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन पर महानंदा एक्सप्रेस के रद होने पर अन्य ट्रेन का इंतजार करते यात्री। संवाद
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन। अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को रद रही। ऐसे में शाम को दिल्ली जाने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार करना पडा। रात साढ़े आठ बजे आने वाली पैसेंजर ट्रेन से यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे और कालका मेल चार घंटे देरी से आईं।
यात्री रमेश ने बताया कि अलीपुरद्वार से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस रोजाना शाम सात बजे आती है। रविवार शाम वह जब खुर्जा जंक्शन पर पहुंचे तो काफी यात्री मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि ट्रेन रद है। रेलवे की वेबसाइट पर भी ट्रेन रद होने की सूचना थी। महानंदा एक्सप्रेस रद होने से दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान रहे।
इसके अलावा अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से तो अन्य ट्रेन भी निर्धारित समय पर नहीं आई। इसमें अलीपुरद्वार से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार को चार घंटे देरी से स्टेशन पर आई, जो शाम छह बजे स्टेशन पर आनी थी और रात दस बजे पहुंची। मालदा से चलकर बठिंडा की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस जो देर रात दो बजे आती है, वह आठ घंटे देरी से चल रही है और सोमवार सुबह दस बजे स्टेशन पर पहुंचेगी।
कालका जंक्शन से चलकर कोलकाता जाने वाली हावड़ा कालका मेल रविवार सुबह नौ बजे के स्थान पर चार घंटे देरी से दोपहर एक बजे स्टेशन पर आई। नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस दो घंटे, कटिहार से चलकर अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस एक घंटा, सीतामढ़ी से चलकर आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस एक घंटा देरी से स्टेशन पर आई।
स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का समय प्रभावित हो रहा है। रविवार को महानंदा एक्सप्रेस का संचालन रद रहा, जिसकी सूचना प्रसारित की गई।
Trending Videos
यात्री रमेश ने बताया कि अलीपुरद्वार से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस रोजाना शाम सात बजे आती है। रविवार शाम वह जब खुर्जा जंक्शन पर पहुंचे तो काफी यात्री मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि ट्रेन रद है। रेलवे की वेबसाइट पर भी ट्रेन रद होने की सूचना थी। महानंदा एक्सप्रेस रद होने से दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। फरक्का एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से तो अन्य ट्रेन भी निर्धारित समय पर नहीं आई। इसमें अलीपुरद्वार से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार को चार घंटे देरी से स्टेशन पर आई, जो शाम छह बजे स्टेशन पर आनी थी और रात दस बजे पहुंची। मालदा से चलकर बठिंडा की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस जो देर रात दो बजे आती है, वह आठ घंटे देरी से चल रही है और सोमवार सुबह दस बजे स्टेशन पर पहुंचेगी।
कालका जंक्शन से चलकर कोलकाता जाने वाली हावड़ा कालका मेल रविवार सुबह नौ बजे के स्थान पर चार घंटे देरी से दोपहर एक बजे स्टेशन पर आई। नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस दो घंटे, कटिहार से चलकर अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस एक घंटा, सीतामढ़ी से चलकर आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस एक घंटा देरी से स्टेशन पर आई।
स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का समय प्रभावित हो रहा है। रविवार को महानंदा एक्सप्रेस का संचालन रद रहा, जिसकी सूचना प्रसारित की गई।
