{"_id":"68f7be0ecfa489bd3f0e7d39","slug":"opd-of-the-district-hospital-opened-after-two-days-holiday-692-patients-arrived-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-142401-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: दो दिन अवकाश के बाद खुली जिला चिकित्सालय की ओपीडी, 692 पहुंचे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: दो दिन अवकाश के बाद खुली जिला चिकित्सालय की ओपीडी, 692 पहुंचे मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। दिवाली त्योहार के अवकाश के बाद मंगलवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी खुली तो मरीजों की संख्या काफी कम रही। मंगलवार को अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा और ओपीडी में मात्र 692 मरीजों ने पंजीकरण कराकर प्राथमिक उपचार कराया। इनमें सर्वाधिक मरीज बुखार व एआरवी लगवाने वालों की रही।
दिवाली त्योहार के चलते शनिवार को ओपीडी का संचालन होने के बाद रविवार व सोमवार को ओपीडी सेवाएं बंद रही। मंगलवार को आधे दिन की ओपीडी का संचालन हुआ तो मरीजों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। चिकित्सीय सुविधा के लिए मात्र 692 मरीजों ने पंजीकरण कराकर प्राथमिक उपचार कराया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सक और कर्मी समय से पहुंचे और अपने कक्ष में बैठ गए, लेकिन त्योहार के कारण मरीज सामान्य दिनों से काफी कम संख्या में पहुंचे।
मंगलवार को अधिकांश मरीज वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, नजला, आंखों में जलन, कुत्ता-बंदर काटने के बाद एआरवी लगवाने वाले रहे। जिन्हें चिकित्सकों ने जांच एवं परामर्श के बाद दवा देकर घर भेज दिया।
Iत्योहार के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रही। मंगलवार को ओपीडी में 692 मरीजों ने पंजीकरण कराकर प्राथमिक उपचार करवाया। गंभीर रोगियों की रक्त जांच भी की गई। - डॉ. प्रदीप राणा, प्रभारी सीएमएस जिला चिकित्सालयI
Trending Videos
दिवाली त्योहार के चलते शनिवार को ओपीडी का संचालन होने के बाद रविवार व सोमवार को ओपीडी सेवाएं बंद रही। मंगलवार को आधे दिन की ओपीडी का संचालन हुआ तो मरीजों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। चिकित्सीय सुविधा के लिए मात्र 692 मरीजों ने पंजीकरण कराकर प्राथमिक उपचार कराया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सक और कर्मी समय से पहुंचे और अपने कक्ष में बैठ गए, लेकिन त्योहार के कारण मरीज सामान्य दिनों से काफी कम संख्या में पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को अधिकांश मरीज वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, नजला, आंखों में जलन, कुत्ता-बंदर काटने के बाद एआरवी लगवाने वाले रहे। जिन्हें चिकित्सकों ने जांच एवं परामर्श के बाद दवा देकर घर भेज दिया।
Iत्योहार के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रही। मंगलवार को ओपीडी में 692 मरीजों ने पंजीकरण कराकर प्राथमिक उपचार करवाया। गंभीर रोगियों की रक्त जांच भी की गई। - डॉ. प्रदीप राणा, प्रभारी सीएमएस जिला चिकित्सालयI
