{"_id":"68cae9d1262758b9120b0417","slug":"repair-work-continues-people-struggle-with-traffic-jams-on-the-fifth-day-as-well-bulandshahr-news-c-133-1-bul1007-140669-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: मरम्मत कार्य जारी..पांचवें दिन भी जाम से जूझे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: मरम्मत कार्य जारी..पांचवें दिन भी जाम से जूझे लोग
विज्ञापन

विज्ञापन
बुलंदशहर। दिल्ली रोड स्थित नहर पुल की मरम्मत के चलते शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 13 सितंबर से शुरू हुए मरम्मत कार्य के चलते रूट डायवर्जन किया गया है जिससे प्रमुख मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसके चलते बुधवार को भी पांचवें दिन वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
महाराणा प्रताप चौक पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति यह रही कि ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल बसें और आपातकालीन वाहन तक जाम में फंसे दिखे। यातायात पुलिस की तैनाती के बावजूद स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। ट्रैफिक पुलिस के रूट प्लान के तहत भारी और हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। इन वैकल्पिक मार्गों की क्षमता सीमित होने के कारण जाम की समस्या और गंभीर हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य की जानकारी पहले से दी जानी चाहिए थी, जिससे कि लोग अपनी दिनचर्या में बदलाव कर पाते। बिना पूर्व सूचना के अचानक रूट डायवर्जन और कछुआ चाल से चल रहा निर्माण कार्य नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि नहर पुल की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि बृहस्पतिवार तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
कोट
- रूट डायवर्जन के चलते कुछ परेशानी हुई है। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर यातायात को व्यवस्थित किया गया है। जल्द ही नहर पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने पर यातायात सुचारू हो जाएगा। - संजय वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

महाराणा प्रताप चौक पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति यह रही कि ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, स्कूल बसें और आपातकालीन वाहन तक जाम में फंसे दिखे। यातायात पुलिस की तैनाती के बावजूद स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। ट्रैफिक पुलिस के रूट प्लान के तहत भारी और हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। इन वैकल्पिक मार्गों की क्षमता सीमित होने के कारण जाम की समस्या और गंभीर हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य की जानकारी पहले से दी जानी चाहिए थी, जिससे कि लोग अपनी दिनचर्या में बदलाव कर पाते। बिना पूर्व सूचना के अचानक रूट डायवर्जन और कछुआ चाल से चल रहा निर्माण कार्य नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि नहर पुल की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि बृहस्पतिवार तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
कोट
- रूट डायवर्जन के चलते कुछ परेशानी हुई है। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर यातायात को व्यवस्थित किया गया है। जल्द ही नहर पुल की मरम्मत का कार्य पूरा होने पर यातायात सुचारू हो जाएगा। - संजय वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर