UP: बैनामा कराने के लिए अस्पताल से मरीज उठाकर ले गए दबंग, सब रजिस्ट्रार दफ्तर लेकर पहुंचे... चली गई जान
आक्रोशित परिजनों ने शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रखकर धरना दिया। इसकी सूचना से हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने डीएम और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
विस्तार
यूपी के बुलंदशहर जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अस्पताल में भर्ती एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को कथित तौर पर दबंगों द्वारा जबरन उठाकर सब रजिस्ट्रार दफ्तर ले जाया गया, ताकि जमीन का बैनामा कराया जा सके। इस दौरान मरीज की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला?
यह सनसनीखेज घटना बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव कादलपुर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गांव कादलपुर निवासी एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर बीमार मरीज को जबरन बाहर निकाला और उसे सब रजिस्ट्रार दफ्तर ले गए, ताकि उससे किसी जमीन का बैनामा कराया जा सके।
अस्पताल से जबरन उठाए जाने के बाद मरीज की हालत और अधिक गंभीर हो गई। सब रजिस्ट्रार दफ्तर में बैनामा कराने की प्रक्रिया के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अपने परिजन की मौत से आहत और आक्रोशित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रखे जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए राजी हुए।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।