{"_id":"68f7bf1179f51550080d5436","slug":"trains-to-eastern-districts-are-crowded-passengers-rely-on-tatkal-services-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-110031-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: पूर्वी जिलों में जाने वाली ट्रेनों में भीड़, तत्काल के भरोसे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: पूर्वी जिलों में जाने वाली ट्रेनों में भीड़, तत्काल के भरोसे यात्री
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चड़ने के लिए लगी यात्रियों की भीड़ । संवाद
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन। पूर्वी जिलों व बिहार जाने वाली ट्रेनों की जनरल बोगियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सीटों का आरक्षण नहीं होने के कारण यात्री अब तत्काल टिकट के भरोसे सफर कर रहे हैं। मंगलवार को भी महानंदा एक्सप्रेस व गोमती एक्सप्रेस में यात्रियों को चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
दिवाली के बाद अब छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। खुर्जा जंक्शन पर ठहर कर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस और कालका हावड़ा मेल स्लीपर सीट के लिए रिग्रेट जारी हो गया है। ऐसे में बिहार व पूर्वी जिलों में जाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट के भरोसे जनरल बोगी में जाना पड़ रहा है।
एटा निवासी नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कालका मेल, लिच्छवी एक्सप्रेस व महानंदा एक्सप्रेस में आरक्षण का प्रयास किया लेकिन कहीं टिकट नहीं मिल सका। ऐसे में महानंदा एक्सप्रेस के लिए तत्काल का टिकट लिया और मंगलवार को ट्रेन से गांव के लिए रवाना हो गए। मंगलवार शाम को आई महानंदा एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। गाजियाबाद से ही बोगियां भरकर आ रही थी, जिस कारण यात्रियों को ज्यादा समस्या झेलनी पड़ी।
स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा का कहना है कि अब छठ पर्व तक ट्रेन में भीड़ की समस्या रहेगी। यात्रियों को बोगियों में सुरक्षित चढ़ाने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के कर्मचारी प्लेटफार्म पर तैनात हैं।
Trending Videos
दिवाली के बाद अब छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। खुर्जा जंक्शन पर ठहर कर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस और कालका हावड़ा मेल स्लीपर सीट के लिए रिग्रेट जारी हो गया है। ऐसे में बिहार व पूर्वी जिलों में जाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट के भरोसे जनरल बोगी में जाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा निवासी नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कालका मेल, लिच्छवी एक्सप्रेस व महानंदा एक्सप्रेस में आरक्षण का प्रयास किया लेकिन कहीं टिकट नहीं मिल सका। ऐसे में महानंदा एक्सप्रेस के लिए तत्काल का टिकट लिया और मंगलवार को ट्रेन से गांव के लिए रवाना हो गए। मंगलवार शाम को आई महानंदा एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। गाजियाबाद से ही बोगियां भरकर आ रही थी, जिस कारण यात्रियों को ज्यादा समस्या झेलनी पड़ी।
स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा का कहना है कि अब छठ पर्व तक ट्रेन में भीड़ की समस्या रहेगी। यात्रियों को बोगियों में सुरक्षित चढ़ाने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के कर्मचारी प्लेटफार्म पर तैनात हैं।
