{"_id":"69652c88fa089d96bf044ef4","slug":"udhampur-express-stopped-operating-for-six-months-passengers-stage-protest-bulandshahr-news-c-137-1-krj1001-111085-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: छह माह से उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन बंद, यात्रियों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: छह माह से उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन बंद, यात्रियों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन पर उधमपुर एक्सप्रेस के संचालन शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते यात्री। संव
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यात्री व स्थानीय निवासियों ने उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन बंद होने के विरोध में प्रदर्शन किया। ऐसे में जम्मू और श्री माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जंक्शन से जम्मू जाने के लिए किसी और ट्रेन का संचालन नहीं होता है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है।
खुर्जा जंक्शन निवासी पूरन ने बताया कि सूबेदार गंज से चलकर उधमपुर जंक्शन जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन जुलाई 2025 से बंद है। खुर्जा जंक्शन से जम्मू तक जाने के लिए उधमपुर एक्सप्रेस ही एक मात्र ट्रेन थी और वह भी बंद हो गई। यात्री फारुख ने बताया कि उधमपुर एक्सप्रेस सूबेदार गंज से दोपहर दो बजे चलती थी और रात साढ़े दस बजे खुर्जा जंक्शन आती थी। प्रयागराज के जाने वाले यात्रियों के लिए भी बेहतर ट्रेन थी। रात को खुर्जा जंक्शन से रवाना होकर अगले दिन सुबह आठ बजे उधमपुर पहुंचती थी। ट्रेन का संचालन बंद होने से जम्मू जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती है।
खुर्जा जंक्शन निवासी ट्विंकल ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी धाम जाने के लिए उधमपुर एक्सप्रेस बेहतर ट्रेन थी, जिसमें खुर्जा से बैठकर जाना होता था। जब से उधमपुर एक्सप्रेस नहीं चल रही, तब से यात्रियों को दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। इसमें कई ट्रेन ऐसी होती हैं, जो रात को रवाना होती हैं तो कुछ रात को वापसी में आती हैं। इससे यात्रियों को दिल्ली जंक्शन आने-जाने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ता है।
ट्रेन का संचालन बंद होने के विरोध में यात्रियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन का संचालन फिर से शुरू कराने की मांग की है। इस दौरान तारा सिंह, अमर सिंह, राजेश, राकेश फौजी, रमाकांत, वीरपाल सिंह, प्रकाश आदि मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीना का कहना है कि मामले में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। ट्रेन के संचालन की मांग की गई है।
Trending Videos
खुर्जा जंक्शन निवासी पूरन ने बताया कि सूबेदार गंज से चलकर उधमपुर जंक्शन जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस का संचालन जुलाई 2025 से बंद है। खुर्जा जंक्शन से जम्मू तक जाने के लिए उधमपुर एक्सप्रेस ही एक मात्र ट्रेन थी और वह भी बंद हो गई। यात्री फारुख ने बताया कि उधमपुर एक्सप्रेस सूबेदार गंज से दोपहर दो बजे चलती थी और रात साढ़े दस बजे खुर्जा जंक्शन आती थी। प्रयागराज के जाने वाले यात्रियों के लिए भी बेहतर ट्रेन थी। रात को खुर्जा जंक्शन से रवाना होकर अगले दिन सुबह आठ बजे उधमपुर पहुंचती थी। ट्रेन का संचालन बंद होने से जम्मू जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुर्जा जंक्शन निवासी ट्विंकल ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी धाम जाने के लिए उधमपुर एक्सप्रेस बेहतर ट्रेन थी, जिसमें खुर्जा से बैठकर जाना होता था। जब से उधमपुर एक्सप्रेस नहीं चल रही, तब से यात्रियों को दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। इसमें कई ट्रेन ऐसी होती हैं, जो रात को रवाना होती हैं तो कुछ रात को वापसी में आती हैं। इससे यात्रियों को दिल्ली जंक्शन आने-जाने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ता है।
ट्रेन का संचालन बंद होने के विरोध में यात्रियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन का संचालन फिर से शुरू कराने की मांग की है। इस दौरान तारा सिंह, अमर सिंह, राजेश, राकेश फौजी, रमाकांत, वीरपाल सिंह, प्रकाश आदि मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीना का कहना है कि मामले में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। ट्रेन के संचालन की मांग की गई है।