सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   6399 liters of liquor worth Rs 1.12 crore recovered from truck

Chandauli News: ट्रक से बरामद हुई 1.12 करोड़ की 6399 लीटर शराब

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
6399 liters of liquor worth Rs 1.12 crore recovered from truck
पीडीडीयू नगर। अलीनगर पुलिस, स्वाॅट और सर्विलांस टीम को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली। टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये आंकी गई है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

यह जानकारी रविवार को अलीनगर थाने में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को बिहार के मद्य निषेध इकाई पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर स्वाॅट प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा और अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने एनएच-19 स्थित सिंहीताली पुल के पास जांच अभियान चलाया। कुछ देर बाद वाराणसी के रामनगर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने ट्रक घुमाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेरेबंदी कर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह निवासी ग्राम चम्बा खुर्द, थाना सरहाली, जिला तरनतारन, पंजाब के रूप में हुई है। वाहन की जांच में उस पर 100 बोरियों में वॉल पुट्टी की आड़ में रखी गई 720 पेटियों में कुल 6399 लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई। शराब की सभी बोतलों पर “फार सेल इन पंजाब ओनली” अंकित है, अर्थात अन्य राज्यों में बिक्री यह शराब बेचे जाने पर प्रतिबंध है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दाम में बेचते हैं, जहां शराब बंदी लागू है। मुनाफा होने पर वे अपने साथियों में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed