{"_id":"694bd9b65f879a175e0e821c","slug":"chandauli-eunuchs-protest-over-incident-in-which-house-of-khushboo-kinnar-demolished-in-an-explosion-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: किन्नरों ने चौराहे पर किया हंगामा, विस्फोट कर घर गिराने के मामले में बुलडोजर चलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: किन्नरों ने चौराहे पर किया हंगामा, विस्फोट कर घर गिराने के मामले में बुलडोजर चलाने की मांग
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:51 PM IST
सार
चंदौली में तीन दिन पहले मोहरगंज में खुश्बू किन्नर का विस्फोट से घर गिरा दिया गया था। मामले को लेकर बुधवार को किन्नरों ने चौराहे पर हंगामा किया। किन्नर का घर गिराने के मामले में बुलडोजर चलाने की मांग की।
विज्ञापन
किन्नरों ने किया हंगामा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया चौराहे पर बुधवार को किन्नर समाज ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। किन्नर समाज दो दिन पूर्व उनके समाज के एक सदस्य के घर पर हुए बम हमले से आक्रोशित है। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में किन्नर चौराहे पर पहुंच गए और सड़क पर बैठकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Trending Videos
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, सीओ सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। प्रदर्शन कर रहे किन्नर समाज ने आरोप लगाया कि उनके समाज के एक सदस्य के घर पर बम से हमला किया गया, जिससे समाज में भय और आक्रोश का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन्नर समाज की मांग है कि बम हमला करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं। इस दौरान किन्नरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। काफी देर तक चले सड़क जाम के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर कर्मियों और मरीजों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई।
इसे भी पढ़ें; UP News: मैं बेकसूर हूं... पैंट पर लिखा सुसाइड नोट, पेड़ से लटका मिला छात्रा हत्याकांड का नामजद आरोपी
प्रशासन द्वारा किन्नर समाज से लगातार संवाद कर उन्हें शांत करने और जाम समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यातायात व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारु रूप से बहाल किया जा सके। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है।
