सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Chandauli News People appealed to MLA now government should get road constructed

Chandauli News: जनता ने विधायक से लगाई गुहार, अब तो सड़क बनवा दो सरकार; सीवर के पानी से परेशान हैं लोग

अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 25 Aug 2025 09:50 PM IST
विज्ञापन
सार

सड़क की खराब हालत होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और उन बच्चों को होती है, जो प्रतिदिन स्कूल जाते हैं। पैदल या वाहन से जाते वक्त उनके कपड़ों पर सीवर का पानी पड़ जाता है।

Chandauli News People appealed to MLA now government should get road constructed
इसी मार्ग पर है समस्या। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Chanduali News: चंदौली के नियामताबाद विकास खंड के गंगेहरा ग्राम पंचायत में स्थित कठेरवा गांव की महत्वपूर्ण सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोगों का जनजीवन नारकीय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क की मरम्मत और नाली निर्माण के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

loader


स्थानीय लोगों ने बताया कि कठेरवा गांव की वह मुख्य मार्ग है, जिससे सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। उक्त सड़क पर नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर गंदे पानी का जलजमाव हो जाता है, जिसमें फिसल कर लोग चोटिल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस संबंध में ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई, लेकिन ग्राम प्रधान ने अनसुना कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अधिकारियों से भी निवेदन किया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यहां के लोगों ने डीएम से सड़क निर्माण और नाली की मरम्मत कराने की मांग किया है।

चुनाव जीतने के बाद स्थानीय प्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध
नियामताबाद विकास खंड के कठेरवा गांव के निवासियों ने कहा कि कई वर्षों से उक्त सड़क क्षतिग्रस्त है। पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त मार्ग के मरम्मत और निर्माण के लिए सभी ने वादे किए, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इन माननीयों ने कठेरवा गांव की जनता का सुध लेने कभी नहीं पहुंचे। इस कारण यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं।

इस बाबत विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि शिकायत अभी मेरे पास नहीं आई है। फिर भी इसकी जांच करवाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed