{"_id":"674afd15488eef37af0a86f5","slug":"deputy-cm-brijesh-pathak-was-seen-brick-by-brick-did-a-surprise-inspection-of-the-under-construction-trauma-c-2024-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli : ईंट से ईंट बजाते दिखे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का किया औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli : ईंट से ईंट बजाते दिखे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का किया औचक निरीक्षण
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Sat, 30 Nov 2024 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
औचक निरीक्षण में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का ईंट बजाने वाले अंदाज में दिखे। चंदौली के निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुंचे तो दोनों हाथों में ईंट लेकर टन टन बजाते दिखे। दो नंबर के ईंट और चार इंच का प्लास्टर देख भड़के डिप्टी सीएम ने कहा एक-एक चवन्नी वापस कराएंगे। कार्रवाई से हडकंप मच गया।

निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को चंदौली जिले दौरे पर थे। सबसे पहले वे नियामताबाद विकासखंड के महेवां स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां ईंट से ईंट बजाई तो वह टूट गई। कार्यदायी संस्था के मैनेजर ने कहा कि यह रिजेक्टेड ईंट है, इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि तब क्रास क्यों नहीं लगाया। यह बिल्डिंग की ईंट है। नीचे पीलर की चौड़ाई पतली और ऊपर से चार इंच का प्लास्टर देखकर भी नाराज हुए, कहा कहीं इतना मोटा प्लास्टर नहीं देखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यदायी संस्था को काली सूची में डालिए। एक-एक चवन्नी वापस कराई जाएगी। इसके बाद उन्होंने कठौड़ी गोशाला और एक विद्यालय का निरीक्षण किया।
नियामताबाद क्षेत्र के महेवा स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर का निरिक्षण उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।इस दौरान कार्यदाई संस्था को कार्य मे गुणवत्ता पूर्ण ईट का प्रयोग नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और फटकार लगाई गई। शनिवार को अपराह्न लगभग पौने तीन बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक महेवा के निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरिक्षण किया गया। उन्होंने पहले भूतल और दितीय तल का निरिक्षण किया गया। ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य में देरी और उसमें उपयोग किया गया ईट को देखकर भड़क गए उन्होंने ईंट को एक दुसरे से लड़ाकर कहा कि यह दोयम दर्जे का ईट का उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यदाई संस्था के एक्सईन को फटकार लगाई है।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि महेवा डी एन यादव सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending Videos
नियामताबाद क्षेत्र के महेवा स्थित निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर का निरिक्षण उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।इस दौरान कार्यदाई संस्था को कार्य मे गुणवत्ता पूर्ण ईट का प्रयोग नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और फटकार लगाई गई। शनिवार को अपराह्न लगभग पौने तीन बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक महेवा के निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरिक्षण किया गया। उन्होंने पहले भूतल और दितीय तल का निरिक्षण किया गया। ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य में देरी और उसमें उपयोग किया गया ईट को देखकर भड़क गए उन्होंने ईंट को एक दुसरे से लड़ाकर कहा कि यह दोयम दर्जे का ईट का उपयोग किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कार्यदाई संस्था के एक्सईन को फटकार लगाई है।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि महेवा डी एन यादव सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।