{"_id":"6135e6a4255d412fd511e745","slug":"javelin-thrower-shivpal-singh-returned-to-his-village-chandauli-from-tokyo-said-lost-medal-in-olympics-but-not-encouraged","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चंदौलीः टोक्यो से अपने गांव लौटे जेवलिन थ्रोवर शिवपाल, बोले- ओलंपिक में पदक खोया पर हौसला नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंदौलीः टोक्यो से अपने गांव लौटे जेवलिन थ्रोवर शिवपाल, बोले- ओलंपिक में पदक खोया पर हौसला नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली
Published by: उत्पल कांत
Updated Mon, 06 Sep 2021 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
टोक्यो ओलंपिक में जाकर चंदौली जिले का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रोवर शिवपाल सिंह रविवार दोपहर अपने गांव धानापुर के हिंगुतरगढ़ पहुंचे। शिवपाल ने कहा कि मैंने पदक खोया है हौसला नहीं।

जेवलिन थ्रोवर शिवपाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक में जाकर चंदौली जिले का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रोवर शिवपाल सिंह रविवार दोपहर अपने गांव धानापुर के हिंगुतरगढ़ पहुंचे। शिवपाल ने कहा कि मैंने पदक खोया है हौसला नहीं, अगली बार दोगुनी क्षमता से प्रयास करूंगा और स्वर्ण ले आऊंगा। इस दौरान ग्रामीणों ने बाबा विश्वनाथ के नारे लगाए और फूल मालाओं से शिवपाल का स्वागत किया।

Trending Videos
धानापुर के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी शिवपाल सिंह रविवार की सुबह में 11 बजे गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि शिवपाल सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर हिंगुतरगढ़ धानापुर चंदौली का नाम रौशन किया है। जब भी खेल जगत की बात आएगी तो शिवपाल सिंह का नाम सर्वोपरि होगा। ग्रामीणों के प्रेम से अभिभूत शिवपाल ने अगली बार गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इस बार ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने का मलाल जरूर है हालांकि हौसला नहीं खोया है। अगली बार दोगुनी क्षमता के साथ लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करूंगा। आने वाले समय में कामनवेल्थ गेम, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स होंगे। इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं। इस दौरान शिवपाल के चाचा जगमोहन सिंह और पिता रामाश्रय सिंह सहित परिवार के लोग, मित्रगण और रिश्तेदार भी मौजूद रहे।