{"_id":"68c47ed444bb94c8050a2f1d","slug":"mp-and-mla-surrounded-after-getting-electricity-for-only-six-hours-chandauli-news-c-189-1-chl1013-136342-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: मात्र छह घंटे बिजली मिलने पर सांसद और विधायक को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: मात्र छह घंटे बिजली मिलने पर सांसद और विधायक को घेरा
विज्ञापन

चहनियां में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का घेराव करते ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
चहनिया (चंदौली)। स्थानीय बिजली उपकेंद्र पर आधारित क्षेत्रों में मात्र छह घंटे बिजली आपूर्ति होने पर नाराज लोगाें ने उधर से गुजर रहे सांसद वीरेंद्र सिंह और सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव का दोपहर 12 बजे घेराव किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम और जेई सुभाष यादव को मौके पर बुलाया और बिजली व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों के आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए और एक घंटे बाद जनप्रतिनिधि आगे के लिए रवाना हुए।
घेराव करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि पूरे इलाके में बिजली के पोल और तार जर्जर हो गए हैं। आए दिन चौराहे पर बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाते हैं। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। चार वर्ष पूर्व चहनिया कस्बा से एक किलोमीटर के दूरी पर धानापुर मार्ग पर हुआ था। हाईटेशन तार जलते हुए सड़क के किनारे खड़ी बाइक पर गिर पड़ा। एक माह पूर्व नगवा माइनर के किनारे से गुजर रहे नवोदय विद्यालय पर तार टूट कर गिर गया था और लगभग आधे घंटे तक धू-घूकर जलता रहा। यही नहीं उपकेंद्र से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। स्थिति यह है कि 24 घंटे में इलाके में मात्र 6 घंटे बिजली मिल रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली के अभाव में लोगों को पेरशानी हो रही है। कई बार इसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
सांसद और सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान चहनिया पहुंचे थे। उन्हें देखकर बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और लगभग एक घंटे तक उनका घेराव किया।
जनप्रतिनिधियों के बुलाने पर पहुंचे उपखंड अधिकारी सियाराम ने बताया कि लोड ज्यादा होने के कारण तार गर्म हो जाते हैं। लोड के आधार पर तार को तत्काल बदलवाकर आपूर्ति चालू कराई जाएगी। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और विधायक प्रभुनरायन यादव ने जल्द से जल्द तारों को बदलवा कर आपूर्ति व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। घेराव करने वालों में कुलदीप वर्मा, भानु प्रताप यादव, हरिद्वार यादव, शिवलाल जायसवाल, कमलेश गुप्ता, संजय बरनवाल, बबलू जायसवाल, संतोष बरनवाल, विनोद अग्रहरि, मामू गुप्ता, बृजेश यादव, शुभम चौहान, चहनिया प्रधान धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।

Trending Videos
घेराव करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि पूरे इलाके में बिजली के पोल और तार जर्जर हो गए हैं। आए दिन चौराहे पर बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाते हैं। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। चार वर्ष पूर्व चहनिया कस्बा से एक किलोमीटर के दूरी पर धानापुर मार्ग पर हुआ था। हाईटेशन तार जलते हुए सड़क के किनारे खड़ी बाइक पर गिर पड़ा। एक माह पूर्व नगवा माइनर के किनारे से गुजर रहे नवोदय विद्यालय पर तार टूट कर गिर गया था और लगभग आधे घंटे तक धू-घूकर जलता रहा। यही नहीं उपकेंद्र से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। स्थिति यह है कि 24 घंटे में इलाके में मात्र 6 घंटे बिजली मिल रही है। उमस भरी गर्मी में बिजली के अभाव में लोगों को पेरशानी हो रही है। कई बार इसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद और सकलडीहा के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान चहनिया पहुंचे थे। उन्हें देखकर बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और लगभग एक घंटे तक उनका घेराव किया।
जनप्रतिनिधियों के बुलाने पर पहुंचे उपखंड अधिकारी सियाराम ने बताया कि लोड ज्यादा होने के कारण तार गर्म हो जाते हैं। लोड के आधार पर तार को तत्काल बदलवाकर आपूर्ति चालू कराई जाएगी। सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और विधायक प्रभुनरायन यादव ने जल्द से जल्द तारों को बदलवा कर आपूर्ति व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। घेराव करने वालों में कुलदीप वर्मा, भानु प्रताप यादव, हरिद्वार यादव, शिवलाल जायसवाल, कमलेश गुप्ता, संजय बरनवाल, बबलू जायसवाल, संतोष बरनवाल, विनोद अग्रहरि, मामू गुप्ता, बृजेश यादव, शुभम चौहान, चहनिया प्रधान धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।