{"_id":"6924bc7b40fb2dfcd707ddbe","slug":"pickup-fell-into-canal-driver-injured-chandauli-news-c-189-1-svns1011-139730-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: पिकअप नहर में गिरी, चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: पिकअप नहर में गिरी, चालक घायल
विज्ञापन
कंदवा के तलाशपुर मोड़ के पास नहर में पलटी पिकअप। संवाद
विज्ञापन
कंदवा। थाना क्षेत्र के तलाशपुर मोड़ के पास सोमवार की भोर चार बजे के करीब तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इससे पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जमानिया थाना क्षेत्र देवैथा निवासी सरवर खां (47) देवैथा से पिकअप लेकर मधुमक्खी लेने चकिया जा रहा था। रास्ते में तलाशपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पुलिया के बगल से नहर में जा गिरी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने चालक को किसी तरह बाहर निकाल कर जमानिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया के पास कोई बोर्ड नहीं लगा है। जिससे काफी दिक्कत होती है । प्रभारी थानाध्यक्ष गंगाधर मौर्या ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है।
इनसेट....
दिशासूचक बोर्ड न होने से हो रही दुर्घटनाएं
कंदवा। तलाशपुर मोड़ के पास जमानिया-नई बाजार-देवैथा मार्ग पर दिशासूचक बोर्ड न होने के चलते इससे पूर्व हुई छह घटनाओं में सात लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। डॉ महमूद खां, अम्बरीष सिंह, देवेंद्र यादव, अजय पांडेय, सनी सिंह, शमशाद खां, चंदन पांडेय आदि ने प्रशासन से दिशासूचक बोर्ड लगवाने और सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
Trending Videos
जमानिया थाना क्षेत्र देवैथा निवासी सरवर खां (47) देवैथा से पिकअप लेकर मधुमक्खी लेने चकिया जा रहा था। रास्ते में तलाशपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पुलिया के बगल से नहर में जा गिरी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने चालक को किसी तरह बाहर निकाल कर जमानिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया के पास कोई बोर्ड नहीं लगा है। जिससे काफी दिक्कत होती है । प्रभारी थानाध्यक्ष गंगाधर मौर्या ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट....
दिशासूचक बोर्ड न होने से हो रही दुर्घटनाएं
कंदवा। तलाशपुर मोड़ के पास जमानिया-नई बाजार-देवैथा मार्ग पर दिशासूचक बोर्ड न होने के चलते इससे पूर्व हुई छह घटनाओं में सात लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। डॉ महमूद खां, अम्बरीष सिंह, देवेंद्र यादव, अजय पांडेय, सनी सिंह, शमशाद खां, चंदन पांडेय आदि ने प्रशासन से दिशासूचक बोर्ड लगवाने और सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।