{"_id":"686b84bd41385ad089063ac6","slug":"road-collapsed-on-varanasi-mirzapur-national-highway-in-chandauli-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारिश का असर: वाराणसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर धंसी सड़क, नाले के किनारे हादसे का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारिश का असर: वाराणसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर धंसी सड़क, नाले के किनारे हादसे का खतरा
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिल्कीपुर के पास सड़क धंस गई। सड़क के पास नाला होने के चलते हादसे का खतरा बना हुआ है।

मिल्कीपुर के पास धंसी सड़क
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के समीप मिल्कीपुर गांव के पास सड़क की हालत बदहाल हो चुकी है। बारिश शुरू होते ही यहां सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि सड़क जहां धंसी है, पास में ही गहरा नाला है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
विज्ञापन

Trending Videos
इस मार्ग पर बनी सर्विस लेन की हालत भी बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे हैं और कीचड़ जमा है, जिससे दोपहिया वाहन चालक- विशेषकर बाइक और स्कूटी सवार- लगातार फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। राहगीर, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार इस मुद्दे को अधिकारियों के संज्ञान में ला चुके हैं। बावजूद इसके आज तक कोई मरम्मत कार्य नहीं शुरू हुआ। सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की मांग की है।
इसे भी पढ़ें; मुहर्रम: बुजुर्ग का हौसला, 62 की उम्र में लेटते हुए पहुंचे कर्बला, भूखे रहकर तय किया ढाई किमी का रास्ता
उनका कहना है कि यदि जल्द ही सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो यहां कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों से इस दिशा में ठोस पहल करने की अपील की है।