{"_id":"68efec74255789a49e086a56","slug":"seven-quintals-and-75-kg-of-firecrackers-recovered-from-warehouse-two-detained-chandauli-news-c-189-1-svns1013-137914-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: गोदाम से बरामद हुए सात क्विंटल 75 किलो पटाखे, दो हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: गोदाम से बरामद हुए सात क्विंटल 75 किलो पटाखे, दो हिरासत में
विज्ञापन

विज्ञापन
मुगलसरासय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बुधवार को नगर के कैलाशपुरी वार्ड स्थित एक मोहल्ले में बने गोदाम से सात क्विंटल 75 किलो पटाखे बरामद किए। इस दौरान पुलिस दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद पुलिस पटाखा समेत दुकान पर मौजूद दोनों को लोगों को कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार गोदाम संचालक के पास पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं था।
बुधवार को नगर के कैलाशपुरी वार्ड स्थित एक मोहल्ले में पटाखा के अवैध गोदाम की सूचना पर सीओ कृष्णमुरारी शर्मा और सीएफओ कुमार रमाशंकार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोदाम पर बैठे दो लोगों को पकड़ लिया।
इस दौरान उन्होंने गोदाम पर मौजूद लोगों से लाइसेंस की मांग की लेकिन कोई कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने गोदाम पर रखे पटाखों को जब्त कर दिया। इसके बाद पुलिस दोनों संचालकों को लेकर कोतवाली आई।
इस संबंध में सीएफओ कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया कि गोदाम संचालक के पास कोई कागज नहीं था। बताया कि पूर्व में इनके पास लाइसेंस था लेकिन जिला प्रशासन की ओर से नवीनीकरण की कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में इनका माल जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।
पहले हुई कार्रवाई
21 मार्च 2018 में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मढ़िया गांव में कार्रवाई की, छापे के दौरान फैक्टरी से 60 किलो बारूद, 30 किलो गंधक पाउडर, 130 अदद सुतली बम, 8 किलो लोहे का बुरादा, 5 किलो एल्युमिनियम का खुदरा, चार बोरी बांस के खोखले सांचे, 36 लोहे के पेंचकस, खल-मुसल, चलनी, सुतली, कैंची बम बनाने के उपकरण व तराजू-बाट आदि सामान बरामद किया गया।
-- 19 मार्च 2019 को बबुरी थाना क्षेत्र के कस्बे में जनरल स्टोर से 538 किलो पटाखे बरामद हुए थे। आरोपी दुकानदार फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने पटाखे जब्त किए।
-- 8 सितंबर 2023 को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर और कसाब महाल में एक आवास पर पुलिस ने 24 क्विंटल पटाखे बरामद किए।
-- 19 मार्च 2019 को बबुरी थाना क्षेत्र के कस्बे में जनरल स्टोर से 538 किलो पटाखे बरामद हुए थे। आरोपी दुकानदार फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने पटाखे जब्त किए।
-- 8 सितंबर 2023 को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर और कसाब महाल में एक आवास पर पुलिस ने 24 क्विंटल पटाखे बरामद किए।

Trending Videos
इसके बाद पुलिस पटाखा समेत दुकान पर मौजूद दोनों को लोगों को कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार गोदाम संचालक के पास पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को नगर के कैलाशपुरी वार्ड स्थित एक मोहल्ले में पटाखा के अवैध गोदाम की सूचना पर सीओ कृष्णमुरारी शर्मा और सीएफओ कुमार रमाशंकार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोदाम पर बैठे दो लोगों को पकड़ लिया।
इस दौरान उन्होंने गोदाम पर मौजूद लोगों से लाइसेंस की मांग की लेकिन कोई कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने गोदाम पर रखे पटाखों को जब्त कर दिया। इसके बाद पुलिस दोनों संचालकों को लेकर कोतवाली आई।
इस संबंध में सीएफओ कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया कि गोदाम संचालक के पास कोई कागज नहीं था। बताया कि पूर्व में इनके पास लाइसेंस था लेकिन जिला प्रशासन की ओर से नवीनीकरण की कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में इनका माल जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।
पहले हुई कार्रवाई
21 मार्च 2018 में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मढ़िया गांव में कार्रवाई की, छापे के दौरान फैक्टरी से 60 किलो बारूद, 30 किलो गंधक पाउडर, 130 अदद सुतली बम, 8 किलो लोहे का बुरादा, 5 किलो एल्युमिनियम का खुदरा, चार बोरी बांस के खोखले सांचे, 36 लोहे के पेंचकस, खल-मुसल, चलनी, सुतली, कैंची बम बनाने के उपकरण व तराजू-बाट आदि सामान बरामद किया गया।