{"_id":"69654d6af108ebe0a5051d52","slug":"the-chakia-varanasi-bus-service-has-been-suspended-for-four-months-causing-inconvenience-to-200-passengers-daily-chandauli-news-c-189-1-chl1013-142371-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: चार महीने से बंद है चकिया-वाराणसी बस सेवा, रोज 200 यात्री हलकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: चार महीने से बंद है चकिया-वाराणसी बस सेवा, रोज 200 यात्री हलकान
विज्ञापन
विज्ञापन
चकिया। चकिया से वाराणसी के लिए चलने वाली रोडवेज बस सेवा चार महीनों से बंद है। इससे प्रतिदिन 200 से अधिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए वाराणसी इलाज, पढ़ाई और रोजगार का प्रमुख केंद्र है, लेकिन नियमित रोडवेज परिवहन की बस सेवा न होने से समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।
भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से शिकायत पर निगम के अधिकारियों ने एक बड़ी बस का संचालन आरंभ कर दिया, लेकिन कुछ दिनों से बस का कंडक्टर गायब हो जाने के कारण बस खड़ी हो गई है। यात्रियों ने जल्द से जल्द चकिया–वाराणसी बस सेवा शुरू कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
चकिया तहसील नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर स्थित रोडवेज परिवहन का स्टेशन बस पर बसों के न होने से अनाथ की तरह पड़ा हुआ है। रोडवेज बस परिवहन की सुविधा न मिलने के कारण खास तौर से मध्यम वर्गीय कमजोर मजबूर लोगों को रोडवेज की सुविधा न मिलने की परेशानी बनी हुई है।
नगर के विभूति नगर निवासी नीलू विश्वकर्मा ने कहा कि देर रात या भीड़ में महिला यात्रियों को सुरक्षा का खतरा बना रहता है, क्योंकि निजी वाहन अक्सर उपलब्ध नहीं होते या अनियमित होते हैं। बीकापुर निवासी अवधेश प्रजापति ने बताया कि रोडवेज की सुविधा न मिलने से नीजी वाहनों का घंटों इंतजार करना पड़ता है और निजी वाहन अक्सर पूरी तरह भरे होते हैं। इससे यात्रा करने में भारी असुविधा होती है। नगर निवासी रेखा देवी ने कहा कि प्राइवेट वाहन से यात्रा जिल्लत और अधिक खर्च से गुजरता है। उन्होंने कहा रोडवेज बस की सेवा सुरक्षित है।
सिकंदरपुर निवासी राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि वाराणसी आवश्यक कार्यों से जाने के लिए कंचनपुर लंका मार्ग पर रोडवेज संचालन की जरूरत है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चंदौली डिपो उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही कंडक्टर की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर एक बस संचालित कराई जाएगी। जाम की स्थिति को देखते हुए 7 मीटर लंबी 15 छोटी बसों की डिमांड परिवहन निगम से की गई है। इनके मिलने पर रोडवेज परिवहन स्टेशन से नौगढ़, सैयदराजा, पीडीडीयू नगर और वाराणसी के लंका बीएचयू तक बस संचालन की व्यवस्था की जाएगी।
Trending Videos
भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से शिकायत पर निगम के अधिकारियों ने एक बड़ी बस का संचालन आरंभ कर दिया, लेकिन कुछ दिनों से बस का कंडक्टर गायब हो जाने के कारण बस खड़ी हो गई है। यात्रियों ने जल्द से जल्द चकिया–वाराणसी बस सेवा शुरू कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
चकिया तहसील नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 शमशेर नगर स्थित रोडवेज परिवहन का स्टेशन बस पर बसों के न होने से अनाथ की तरह पड़ा हुआ है। रोडवेज बस परिवहन की सुविधा न मिलने के कारण खास तौर से मध्यम वर्गीय कमजोर मजबूर लोगों को रोडवेज की सुविधा न मिलने की परेशानी बनी हुई है।
नगर के विभूति नगर निवासी नीलू विश्वकर्मा ने कहा कि देर रात या भीड़ में महिला यात्रियों को सुरक्षा का खतरा बना रहता है, क्योंकि निजी वाहन अक्सर उपलब्ध नहीं होते या अनियमित होते हैं। बीकापुर निवासी अवधेश प्रजापति ने बताया कि रोडवेज की सुविधा न मिलने से नीजी वाहनों का घंटों इंतजार करना पड़ता है और निजी वाहन अक्सर पूरी तरह भरे होते हैं। इससे यात्रा करने में भारी असुविधा होती है। नगर निवासी रेखा देवी ने कहा कि प्राइवेट वाहन से यात्रा जिल्लत और अधिक खर्च से गुजरता है। उन्होंने कहा रोडवेज बस की सेवा सुरक्षित है।
सिकंदरपुर निवासी राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि वाराणसी आवश्यक कार्यों से जाने के लिए कंचनपुर लंका मार्ग पर रोडवेज संचालन की जरूरत है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चंदौली डिपो उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही कंडक्टर की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर एक बस संचालित कराई जाएगी। जाम की स्थिति को देखते हुए 7 मीटर लंबी 15 छोटी बसों की डिमांड परिवहन निगम से की गई है। इनके मिलने पर रोडवेज परिवहन स्टेशन से नौगढ़, सैयदराजा, पीडीडीयू नगर और वाराणसी के लंका बीएचयू तक बस संचालन की व्यवस्था की जाएगी।