{"_id":"686b7a8b41385ad089063ab1","slug":"two-people-injured-in-road-accident-due-to-collision-between-bike-and-auto-in-chandauli-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: तेज रफ्तार का कहर, बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर; दो लोग गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: तेज रफ्तार का कहर, बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर; दो लोग गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
चंदौली जिले के करवत गांव के पास बाइक-ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान एक बाइक सवार का दायां पैर टूट गया। आनन- फानन दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव-पीडीडीयू नगर सिक्स लेन मार्ग पर सोमवार को करवत गांव के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार अमित श्रीवास्तव (50) और कृष्ण मोहन (45) गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित श्रीवास्तव का दायां पैर मौके पर ही टूट गया, वहीं कृष्ण मोहन को भी गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन- फानन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Mirzapur News: स्कूल में प्रवेश करते ही छात्र के ऊपर गिरी चहारदीवारी, टूटा पैर; अस्पताल में भर्ती
पुलिस का कहना है कि जल्द ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सिक्स लेन मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।