{"_id":"6920102d6dff50dff300bdcb","slug":"two-people-injured-in-road-accident-in-chandauli-when-scorpio-rams-into-house-in-chandauli-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेज रफ्तार का कहर: चंदौली में अनियंत्रित स्कॉर्पियो दीवार से टकराई, दो घायल, एक जिला अस्पताल रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तेज रफ्तार का कहर: चंदौली में अनियंत्रित स्कॉर्पियो दीवार से टकराई, दो घायल, एक जिला अस्पताल रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:48 PM IST
सार
Chandauli News: चंदौली जिले में अनियंत्रित स्कॉर्पियो दीवार से टकराई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बताते हुए चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
विज्ञापन
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के सीतापोखरी बाजार के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार से जा टकराई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो का पंजीकरण नंबर UP81X9765 है। वाहन में सवार नगवा निवासी अतुल सिंह (25) और चालक श्यामसुंदर यादव उर्फ पप्पू यादव (38) हादसे में घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP Encounter: आजमगढ़ में बदमाशों और पुलिस के बीच तड़तड़ाईं गोलियां, दो 25 हजार के इनामी अपराधी गिरफ्तार
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने श्यामसुंदर यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अतुल सिंह का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार अपने रिश्तेदारों को कैंट रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हुई।