सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   wagon of goods train derailed near PDDU Nagar Howrah down line disrupted repair work in progress

UP News: चंदौली में मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी, हावड़ा डाउन लाइन बाधित

अमर उजाला नेटवर्क, पीडीडीयू नगर Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 18 Oct 2021 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार

पीडीडीयू जंक्शन से गया की ओर जा रही लोडेड मालगाड़ी का एक बैगन तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गया। सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। 

wagon of goods train derailed near PDDU Nagar  Howrah down line disrupted repair work in progress
मटकुट्टा गेट के समीप मालगाड़ी बेपटरी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पीडीडीयू (पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) से कुछ दूरी पर मटकुट्टा गेट के पास सोमवार सुबह पौने ग्यारह बजे गया की ओर जा रही लोडेड मालगाड़ी का वैगन तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गया। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी दुर्घटना राहत यान से मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पीडीडीयू जंक्शन से माल लेकर मालगाड़ी गया की ओर जा रही थी। 10.45 बजे मालगाड़ी मटकुट्टा गेट के समीप सिग्नल नंबर 112 के पास इंजन से दूसरे बोगी का चक्का तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गया। इससे डाउन लाइन (डीडीयू से हावड़ा) बाधित हो गई। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना गेट मैन चंदर ने कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

पढ़ेंः वाराणसी आ रहे पीएम मोदी: आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का करेंगे शुभारंभ

आनन-फानन में दुर्घटना राहत यान को मौके पर भेजा गया। आरपीएफ के साथ अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू हो गया। हावड़ा की तरफ जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें पहले ही जा चुकी थीं। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। इस संबंध में पीआरओ पीडीडीयू मंडल मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मरम्मत का कार्य जारी है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।

ट्रेनों की लेटलतीफी जारी

नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अंबियापुर और रूरा स्टेशन के बीच हुए मालगाड़ी हादसे के बाद मरम्मत कर अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन तो शुरू कर दिया गया। हालांकि कॉसन पर ट्रेनों के चलने से अभी भी ट्रेनों की लेट लतीफी जारी है। रविवार को हावड़ा दिल्ली रूट के साथ अन्य रूट की ट्रेनें भी काफी विलंब से आई। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। 

रविवार को अप इंदौर पटना एक घंटे, डाउन उपासना एक्सप्रेस आधा घंटे, पंजाब मेल बीस मिनट, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आधा घंटे। अप भागलपुर नई दिल्ली गरीब रथ 21 घंटे, अप मालदा टाउन नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची।
इसी तरह डाउन जोधपुर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, अप पटना तेजस राजधानी पंद्रह मिनट, डाउन सिक्कीम महानंदा एक घंटे, अप पुने दानापुर स्पेशल आधा घंटे, अप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस घंटे की देरी से रवाना हुई।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed