सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Two teachers and three Shikshamitras remained absent without notice.

Chandauli News: ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को दी सलामी, शहीदों को नमन किया

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:39 AM IST
विज्ञापन
Two teachers and three Shikshamitras remained absent without notice.
गणतंत्र दिवस पर चंदौली ​स्थित महेंद्र टे​क्निकल इंटर कॉलेज खेल मैदान में परेड की सलामी लेते कैब - फोटो : Samvad
विज्ञापन
चंदौली। जिले में मंगलवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई।
Trending Videos

वहीं, मुख्य आयोजन महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में हुआ। यहां मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद गुब्बारे छोडकर शांति का संदेश दिया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर 68 पुलिसकर्मियों, चौकीदारों और गोताखोर को सम्मानित किया किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के बाद डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वहीं, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार ने अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर और उनका समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम न्ययिक रतन वर्मा, डिप्टी कलेक्टर पवन यादव आदि रहे।
इसके बाद अधिकारी महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में पहुंचे। यहां एसपी आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में मंत्री अनिल राजभर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर चिकित्सा, पंचायती राज, बाल विकास परियोजना, महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जल विभाग, ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग की ओर से झाकियां निकाली गईं।
इस मौके पर 37 पुलिसकर्मियों, 19 चौकीदार तथा सराहनीय कार्य करने वाले 11 गोताखोर, पुलिस को सहयोग प्रदान करने वाले एक व्यक्ति को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह, जिला जज दिवाकर चतुर्वेदी, एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर, बीएसए सचिन कुमार आदि रहे।



पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य आयोजन बाकले खेल मैदान पर हुआ। यहां डीआरएम उदय सिंह मीना ने तिरंगा फहराया। इसके बाद रेल सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड आदि की पलटन का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान रेलकर्मियों, मंडल के कला समिति, स्काउट एवं गाइड, स्कूली बच्चों ने देशप्रेम से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष चित्रा सिंह भी मौजूद थीं।

गणतंत्र दिवस पर चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज खेल मैदान में परेड की सलामी लेते कैब

गणतंत्र दिवस पर चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज खेल मैदान में परेड की सलामी लेते कैब- फोटो : Samvad

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed