{"_id":"6979288322db0023f70480a7","slug":"two-teachers-and-three-shikshamitras-remained-absent-without-notice-chandauli-news-c-189-1-svns1013-143141-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: दो शिक्षक और तीन शिक्षामित्र बिना सूचना के रहे गैरहाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: दो शिक्षक और तीन शिक्षामित्र बिना सूचना के रहे गैरहाजिर
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगढ़। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमरिया और प्राथमिक विद्यालय मंगरही में मंगलवार को शिक्षकों की मनमानी उजागर हुई है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम विकास मित्तल ने औचक निरीक्षण किया तो दो शिक्षक और तीन शिक्षामित्र बिना सूचना के गैरहाजिर पाए गए। वहीं, 58 छात्र-छात्राओं में मौके पर सिर्फ 13 पाए गए। स्कूल 15 दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं बनने की जानकारी मिली।
सेमरिया विद्यालय के निरीक्षण में सबसे ज्यादा मनमानी सामने आई। विद्यालय में 6 शिक्षक नियुक्त हैं, जिनमें 3 सहायक अध्यापक और 3 शिक्षामित्र शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान केवल एक शिक्षक अखिलेश सिंह उपस्थित मिले। शिक्षामित्र संतोष, शिवानंद्र, चंद्रशेखर, सहायक अध्यापक संतोष यादव और चंदन कुमार सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
विद्यालय में 58 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन केवल 13 बच्चे उपस्थित थे। वहीं, बच्चों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से स्कूल में मध्याह्न भोजन बना ही नहीं। वहीं, मंगरही प्राथमिक विद्यालय में भी एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित थे। एसडीएम ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को तत्काल अनुपस्थित करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
Trending Videos
सेमरिया विद्यालय के निरीक्षण में सबसे ज्यादा मनमानी सामने आई। विद्यालय में 6 शिक्षक नियुक्त हैं, जिनमें 3 सहायक अध्यापक और 3 शिक्षामित्र शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान केवल एक शिक्षक अखिलेश सिंह उपस्थित मिले। शिक्षामित्र संतोष, शिवानंद्र, चंद्रशेखर, सहायक अध्यापक संतोष यादव और चंदन कुमार सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय में 58 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन केवल 13 बच्चे उपस्थित थे। वहीं, बच्चों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से स्कूल में मध्याह्न भोजन बना ही नहीं। वहीं, मंगरही प्राथमिक विद्यालय में भी एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित थे। एसडीएम ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को तत्काल अनुपस्थित करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
