{"_id":"6924bc0a40fb2dfcd707ddbb","slug":"young-man-murdered-by-beating-him-with-sticks-and-liquor-bottles-chandauli-news-c-189-1-svns1013-139753-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: लाठी-डंडे और शराब की बोतल से पीट-पीटकर युवक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: लाठी-डंडे और शराब की बोतल से पीट-पीटकर युवक की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
सैयदराजा (चंदौली)। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोगाई-काजीपुर रोड स्थित शराब की दुकान के पास शराब पीने के दौरान उपजे विवाद में कुछ युवकों ने लाठी-डंडे और शराब की बोतल से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। दूसरे युवक का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। शुरुआत में पुलिस घटना को सड़क हादसे में मौत का मामला मानकर जांच कर रही थी। बाद में मृतक के पिता रामबलि से बातचीत और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुट गई है।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई के रहने वाले छोटू सिंह (21) व विनायक सिंह (23) का थाना क्षेत्र के सोेगाई-काजीपुर रोड के मार्ग पर रात 11:30 बजे के करीब एक शराब की दुकान के करीब दोनों का कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान युवकों ने लाठी-डंडों और शराब की बोतल से दोनों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ के अनुसार शुरू में जब पुलिस वाले अस्पताल पहुंचे तो वहां भर्ती छोटू सिंह की मौत हो गई थी। वहीं विनायक सिंह ने बताया कि एक ट्रक से टक्कर में वे लोग घायल हुए हैं।
सीओ सदर देंवेंद्र कुमार ने बताया कि जब घटना स्थल का सीसी कैमरा खंगाला गया और परिवार वालों से बातचीत की गई तो जानकारी हुई कि युवक की लाठी डंडे से पिटाई के चलते मौत हुई है। मृतक युवा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
-- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई के रहने वाले छोटू सिंह (21) व विनायक सिंह (23) का थाना क्षेत्र के सोेगाई-काजीपुर रोड के मार्ग पर रात 11:30 बजे के करीब एक शराब की दुकान के करीब दोनों का कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान युवकों ने लाठी-डंडों और शराब की बोतल से दोनों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ के अनुसार शुरू में जब पुलिस वाले अस्पताल पहुंचे तो वहां भर्ती छोटू सिंह की मौत हो गई थी। वहीं विनायक सिंह ने बताया कि एक ट्रक से टक्कर में वे लोग घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सदर देंवेंद्र कुमार ने बताया कि जब घटना स्थल का सीसी कैमरा खंगाला गया और परिवार वालों से बातचीत की गई तो जानकारी हुई कि युवक की लाठी डंडे से पिटाई के चलते मौत हुई है। मृतक युवा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।