{"_id":"68f658b479ae6106f3079c37","slug":"bundeli-artists-mesmerized-by-presenting-folk-songs-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-122351-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बुंदेली कलाकारों ने लोकगीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बुंदेली कलाकारों ने लोकगीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 20 Oct 2025 09:13 PM IST
विज्ञापन
12 सीकेटीपी-17- परिचय- चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद की ओर से कराए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम
विज्ञापन
चित्रकूट। पांच दिवसीय दीपावली मेले में श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद व पर्यटन विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामायण मेल परिसर में किया जा रहा है। जहां बुंदेली कलाकारों ने लोकगीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामायण मेला परिसर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जहां पर बुंदेली कलाकार रामलखन यादव, सुरेश कुमार ने भक्ति गीत के साथ ही लोकगीत, राई प्रस्तुत किया । इस मौके पर एडीएम उमेश चंद्र, पर्यटन अधिकारी आरके रावत,दीप रिछारिया आदि मौजूद रहे।
वहीं एमपी क्षेत्र में मप्र प्रदेश संस्कृति परिषद जनजतीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी के अंतर्गत संचालित तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा आयोजित चार दिवसीय तुलसी उत्सव रघुनाथ गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकार डॉ. प्रेमलता, मिश्रा, डॉ, नलिन दुबे ने नृत्य के माध्यम से रामायण के प्रसंग प्रस्तुत किया।
Trending Videos
रामायण मेला परिसर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जहां पर बुंदेली कलाकार रामलखन यादव, सुरेश कुमार ने भक्ति गीत के साथ ही लोकगीत, राई प्रस्तुत किया । इस मौके पर एडीएम उमेश चंद्र, पर्यटन अधिकारी आरके रावत,दीप रिछारिया आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं एमपी क्षेत्र में मप्र प्रदेश संस्कृति परिषद जनजतीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी के अंतर्गत संचालित तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा आयोजित चार दिवसीय तुलसी उत्सव रघुनाथ गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकार डॉ. प्रेमलता, मिश्रा, डॉ, नलिन दुबे ने नृत्य के माध्यम से रामायण के प्रसंग प्रस्तुत किया।

12 सीकेटीपी-17- परिचय- चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद की ओर से कराए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम
