{"_id":"68c860e476b7541e82036d94","slug":"demonstration-regarding-low-voltage-problem-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-120925-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: लो वोल्टेज की समस्या को लेकर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: लो वोल्टेज की समस्या को लेकर प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन

फोटो05सीकेटीपी-5- परिचय- कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। लोढ़वारा उपकेंद्र के परसौंजा फीडर में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र में प्रदर्शन किया। तीन दिन में समस्या से निजात न मिलने पर अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इसके बाद किसानों ने कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की और डीएम को संबोधित ज्ञापन देकर समस्या से निजात की मांग की है।
परसौंजा, भंभौर व रमयापुर निवासी उदय पाल सिंह, रणजीत सिंह ने बताया कि जुलाई माह से फीडर के गांवों में लो वोल्टेज की समस्या है। इससे ट्यूबवेल के साथ घरों के उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बताया कि तीन दिन में लो वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हुई तो आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
बताया कि उपकेंद्र से फीडर के गांवों की दूरी 35 से 40 किमी है। एक लाइनमैन के भरोसे काम चल रहा है। लाइन में फाल्ट होने पर कई दिनों तक बनाया नहीं जाता है। एसडीओ रजनीश मौर्य ने बताया कि किसानों की समस्या की जल्द ही निदान कराया जाएगा। इस मौके पर रामू सिंह, प्रीतम सिंह, अतुल सिंह, विकास सिंह, मुकेश तिवारी, नोखेलाल, विनोद कुमार, रमेश सिंह, चंदन सिंह, नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।

Trending Videos
परसौंजा, भंभौर व रमयापुर निवासी उदय पाल सिंह, रणजीत सिंह ने बताया कि जुलाई माह से फीडर के गांवों में लो वोल्टेज की समस्या है। इससे ट्यूबवेल के साथ घरों के उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बताया कि तीन दिन में लो वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हुई तो आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि उपकेंद्र से फीडर के गांवों की दूरी 35 से 40 किमी है। एक लाइनमैन के भरोसे काम चल रहा है। लाइन में फाल्ट होने पर कई दिनों तक बनाया नहीं जाता है। एसडीओ रजनीश मौर्य ने बताया कि किसानों की समस्या की जल्द ही निदान कराया जाएगा। इस मौके पर रामू सिंह, प्रीतम सिंह, अतुल सिंह, विकास सिंह, मुकेश तिवारी, नोखेलाल, विनोद कुमार, रमेश सिंह, चंदन सिंह, नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।