{"_id":"6962971abc8aa85a2b0dc6e0","slug":"farmer-killed-sanitation-worker-seriously-injured-in-collision-with-school-van-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-125549-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: स्कूल वैन की टक्कर से किसान की मौत, सफाई कर्मी गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: स्कूल वैन की टक्कर से किसान की मौत, सफाई कर्मी गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-17- परिचय- घटना के बाद गमगीन परिजन। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह गांव के मोड़ पर शनिवार सुबह विपरीत दिशा से आई एक स्कूली वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध किसान की मौत हो गई। जबकि उसका साथी सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई, जब एक स्कूल वैन एक अन्य खराब वैन को टोचन कर ले जा रही थी। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे।
अतर्रा निवासी व हाल पता शिवरामपुर निवासी सफाई कर्मी जितेंद्र वर्मा अपने परिचित बांदा जिले के फतेहगंज थाना अंतर्गत ऊधौपुरवा निवासी 80 वर्षीय किसान लल्लू प्रसाद पांडेय को बाइक पर बैठाकर दवा लेने अशोह जा रहे थे। कर्वी-पहाड़ी के बीच अशोह गांव के मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूल वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस टक्कर के कारण बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पहाड़ी श्यामदेव सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद वृद्ध किसान लल्लू प्रसाद पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सफाईकर्मी जितेंद्र वर्मा का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक चालक जितेंद्र वर्मा ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जो इस दुर्घटना में उसकी चोटों की गंभीरता का एक कारण हो सकता है। मृतक किसान लल्लू प्रसाद पांडेय के चार पुत्र हैं। परिजनों ने अंतिम संस्कार कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।
प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामदेव सिंह ने बताया कि जिस स्कूल वैन से यह दुर्घटना हुई, वह अपने ही स्कूल की एक अन्य खराब वैन को टोचन कर कर्वी की ओर ला रही थी। दोनों स्कूल वैन को थाने में खड़ा करा दिया गया है। अभी तक दोनों वाहनों के पंजीयन से संबंधित कागजात नहीं मिले हैं। स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य से आवश्यक कागजात मंगाए गए हैं। प्रारंभिक तौर पर दोनों वैन की हालत देखकर यह भी प्रतीत हो रहा है कि उनकी फिटनेस भी ठीक नहीं थी। जांच की जा रही है।
Trending Videos
अतर्रा निवासी व हाल पता शिवरामपुर निवासी सफाई कर्मी जितेंद्र वर्मा अपने परिचित बांदा जिले के फतेहगंज थाना अंतर्गत ऊधौपुरवा निवासी 80 वर्षीय किसान लल्लू प्रसाद पांडेय को बाइक पर बैठाकर दवा लेने अशोह जा रहे थे। कर्वी-पहाड़ी के बीच अशोह गांव के मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूल वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस टक्कर के कारण बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पहाड़ी श्यामदेव सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद वृद्ध किसान लल्लू प्रसाद पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सफाईकर्मी जितेंद्र वर्मा का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक चालक जितेंद्र वर्मा ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जो इस दुर्घटना में उसकी चोटों की गंभीरता का एक कारण हो सकता है। मृतक किसान लल्लू प्रसाद पांडेय के चार पुत्र हैं। परिजनों ने अंतिम संस्कार कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।
प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामदेव सिंह ने बताया कि जिस स्कूल वैन से यह दुर्घटना हुई, वह अपने ही स्कूल की एक अन्य खराब वैन को टोचन कर कर्वी की ओर ला रही थी। दोनों स्कूल वैन को थाने में खड़ा करा दिया गया है। अभी तक दोनों वाहनों के पंजीयन से संबंधित कागजात नहीं मिले हैं। स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य से आवश्यक कागजात मंगाए गए हैं। प्रारंभिक तौर पर दोनों वैन की हालत देखकर यह भी प्रतीत हो रहा है कि उनकी फिटनेस भी ठीक नहीं थी। जांच की जा रही है।

28 सीकेटीपी-17- परिचय- घटना के बाद गमगीन परिजन। संवाद

28 सीकेटीपी-17- परिचय- घटना के बाद गमगीन परिजन। संवाद