{"_id":"6963e43190da68643506f24c","slug":"father-and-daughter-fight-over-house-stones-thrown-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-125603-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: पिता-पुत्री में मकान का विवाद, चले पत्थर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: पिता-पुत्री में मकान का विवाद, चले पत्थर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। शहर के बल्दाऊगंज मोहल्ले में मकान के विवाद में शादीशुदा पुत्री व पिता में विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ने पर दोनों ने एक दूसरे पर पत्थर चलाए। सूचना पर पुलिस फोर्स तैनात रही, हालांकि कोतवाली में दोनों पक्षों में सुलह हो गई।
बल्दाऊगंज निवासी राजाराम गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी के बाद उसे इसी मोहल्ले में दूसरा घर रहने के लिए दिया था। बताया कि इसके बाद वह अब खाली नहीं कर रही है। इसे लेकर कहा तो गाली गलौज व विवाद की स्थिति बनी। उधर पुत्री उमादेवी ने बताया कि उसके हिस्से का मकान है वह खाली नहीं करेगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच पथराव तक हुआ। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि रात में पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। दोनों पक्ष को कोतवाली लाया गया। रविवार को दोनों पक्ष आपस में लिखित समझौता कर घर चले गए हैं।
Trending Videos
बल्दाऊगंज निवासी राजाराम गर्ग ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी के बाद उसे इसी मोहल्ले में दूसरा घर रहने के लिए दिया था। बताया कि इसके बाद वह अब खाली नहीं कर रही है। इसे लेकर कहा तो गाली गलौज व विवाद की स्थिति बनी। उधर पुत्री उमादेवी ने बताया कि उसके हिस्से का मकान है वह खाली नहीं करेगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच पथराव तक हुआ। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि रात में पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। दोनों पक्ष को कोतवाली लाया गया। रविवार को दोनों पक्ष आपस में लिखित समझौता कर घर चले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन