सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Dense fog wreaks havoc in UP vehicles collide at several places

घना कोहरा बना आफत: डीएमई और EPE पर 37 से ज्यादा वाहन टकराए, हापुड़-गाजियाबाद हाईवे पर भी हुए हादसे; 25 घायल

उमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 15 Dec 2025 01:06 PM IST
सार

कोहरे के कारण कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हादसे के चलते मार्गों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पढ़ें अपडेट्स-

विज्ञापन
Dense fog wreaks havoc in UP vehicles collide at several places
यूपी में कोहरा बना आफत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण कई स्थानों पर सड़क हादसे भी हुए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हादसे के चलते मार्गों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आइए विस्तार से पढ़ें पूरी खबर और जानें अपडेट्स-

Trending Videos

Hapur:  एक के बाद एक टकराए आठ वाहन, तीन घायल
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को सुबह हापुड़-गाजियाबाद हाईवे पर सरस्वती अस्पताल के पास घने कोहरे के कारण सड़क हादसा हो गया। कम दृश्यता के चलते आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे आठ वाहन एक के बाद एक आपस में भिड़ते चले गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

Ghaziabad: कोहरे में ईस्टर्न पेरिफेरल पर टकराए वाहन, चार घायल
गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे ट्रक और कैंटर एक दूसरे से भिड़ गए। एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चार लोग घायल हो गए हैं।

Noida: घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर 
सोमवार की सुबह 7 बजे घने की कोहरे की चादर से पूरा शहर लिपटा नजर आया। मेट्रो स्टेशन से लेकर सड़कों पर कोहरे के चलते दृश्यता न मात्र देखने को मिली। वहीं इस बीच वाहन भी तय सीमा से कम गति से चलते नजर आए। यह नजारा ग्रेनो के नॉलेज पार्क में देखने को मिला। जहां दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद की ओर जाने और यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले वाहन धीमी गति से चलते नजर आए।

Greater Noida: घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों को काफिले में निकाला जा रहा
औद्योगिक नगरी में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे और शून्य दृश्यता के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कन्वॉय सिस्टम लागू किया। सुबह दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क पर हादसों की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में तेज रफ्तार पर रोक लगाते हुए वाहनों को काफिले के रूप में नियंत्रित गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Bareilly: बरेली समेत आसपास के जिलों में सोमवार सुबह घने कोहरे की चादर
बरेली समेत आसपास के जिलों में सोमवार सुबह घने कोहरे की चादर छा जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया। तड़के से ही कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई। हालात यह रहे कि वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हाईवे से लेकर शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों तक कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। सुबह 10 बजे के बाद ही कोहरा छाया रहा। सर्दी के प्रकोप से बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। सुबह-सुबह जरूरी काम व ऑफिस जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई। शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखे।


Ghaziabad: कोहरे में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर टकराए 5 वाहन, छह चोटिल
गाजियाबाद के मोदीनगर में धुंध और कोहरे के कारण भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कलछीना के समीप रविवार रात करीब 1 बजे बस ट्रक और कार समेत पांच वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हादसे में छह लोग चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर घायलों को उपचार के लिए मेरठ के सुभारती अस्पताल भिजवाया।

ग्रेटर नोएडा: ईपीई पर 20 वाहन टकरा गए
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो स्थानों पर भीषण सड़क हादसा हो गया। दनकौर थाना क्षेत्र में मेरठ से हरियाणा की ओर जाने वाली लेन पर करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें राजकीय और विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा उपचार के लिए ले जाया गया है। इस दुर्घटना में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दनकौर पुलिस और यातायात पुलिस मिलकर वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर निकाल रही है।

Ghaziabad: वेव सिटी के पास ईपीई पर छह से सात गाड़ियां टकरा गईं
वेव सिटी क्षेत्र ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे घने कोहरे में डासना से दादरी की ओर जाती हुई 6-7 गाड़ियां एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं तथा दो व्यक्ति घायल हो गए।

ग्रेटर नोएडा: ईपीई पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहन टकराए
ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर घने कोहरे की वजह से दो दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकराए गए। जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के आसपास ये गाड़ियां टकराईं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed