{"_id":"67cf4817df89a3174709c1f5","slug":"arresting-rohit-accused-of-robbery-in-bihar-becomes-a-challenge-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-149040-2025-03-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बिहार में हुई लूट के आरोपी रोहित की गिरफ्तारी बनी चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बिहार में हुई लूट के आरोपी रोहित की गिरफ्तारी बनी चुनौती
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 03 Dec 2025 03:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया/बरहज। गड़ेर क्षेत्र के बनुआडीह गांव में तीन दिन पूर्व भलुअनी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इसके बाद से ही रोहित पासवान सुर्खियों में है। वह बिहार के हसनपुरा-उसरी बाजार में सिमी ज्वेलर्स की दुकान से हुई करीब 60 लाख के लूट मामले का संदिग्ध आरोपी है। जिसका दुकान के सामने खड़ा होकर हथियार लहराने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस लूटकांड में मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी सूरज नामक युवक भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया था। इन दिनों वह जमानत पर बाहर है। वहीं रोहित पर सीवान के अलावा, गोरखपुर व अन्य जगहों पर करीब आधा दर्जन घटनाओं में शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में भलुअनी पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का जवाब सिर्फ ना में है। दूसरी ओर छापेमारी के संबंध में भी पुलिस इंकार कर रही है। भलुअनी थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव निवासी रोहित पासवान दो बार पुलिसिया दबिश के दौरान महिलाओं के आगे आ जाने के कारण उसके बचकर भाग निकल जाना बताया जा रहा है। इसके गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसओजी भी लगाई गई है।
लोगों के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में गोरखपुर की एसओजी भी उसकी तलाश में आई थी। बताया जा रहा है कि सीवान के एमएचनगर के हसनपुरा-उसरी बाजार में सिमी ज्वैलर्स की दुकान है। अगस्त 2023 में बदमाशों ने उस दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें लोग 60 लाख के करीब लूट होना बताया जा रहा है। लूट की घटना में रोहित के साथ मदनपुर क्षेत्र का रहने वाला सूरज नामक युवक भी शामिल था। जिसे पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था। वहीं रोहित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। लोगों का कहना है कि उसका एक सगा रिश्तेदार थाने में बतौर चौकीदार के पद पर तैनात है। जिसके जरिये रोहित को बाहरी पुलिस के आने या पुलिसिया कार्रवाई की भनक पहले ही लग जाती है। हालांकि लूट मामले में रोहित के संदिग्ध आरोपी होने की जानकारी होने पर गांव में खलबली है। जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। इस संबंध में भलुअनी थानाध्यक्ष ने छापेमारी की बात से इंकार किया। एक सिरे से पल्ला झाड़ कर चुप्पी साध ली।
गिरफ्तारी के लिए टीम दो बार कर चुकी है छापेमारी
बरहज। गड़ेर क्षेत्र के बनुआडीह गांव में स्थानीय पुलिस, एसओजी के अलावा बाहरी पुलिस के भी 10 माह में दो बार दबिश देने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई का मामला लीक हो जाने और महिलाओं के आगे आ जाने पर रोहित पासवान भागने में कामयाब हो जा रहा है। तीन दिन पूर्व रोहित कुछ लोगों के साथ दरवाजे पर बनियान और हाफ पैंट पहने बैठा था। पुलिस उसे पीछे से पकड़ना चाही। लेकिन जब तक फोर्स पहुंचती और पुलिस उसे दबोच पाती, घर और मोहल्ले की कुछ महिलाएं ढाल बनकर आगे आ गईं। जिसका फायदा उठाते हुए वह भाग निकला। इधर गड़ेर क्षेत्र के बनुआडीह गांव में पिछले कुछ दिनों से पुलिस किसी न किसी बहाने नजर रखते हुए डेरा जमाये है। वह रोहित पासवान और उसके परिवार की हर एक गतिविधि नजर रखी हुई है। हालांकि लोगों के अनुसार इस बार पुलिसिया कार्रवाई और हुई फायरिंग को लेकर रोहित काफी पशोपेश में है। वह एनकाउंटर के डर से यूपी छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में है।
Trending Videos
लोगों के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में गोरखपुर की एसओजी भी उसकी तलाश में आई थी। बताया जा रहा है कि सीवान के एमएचनगर के हसनपुरा-उसरी बाजार में सिमी ज्वैलर्स की दुकान है। अगस्त 2023 में बदमाशों ने उस दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें लोग 60 लाख के करीब लूट होना बताया जा रहा है। लूट की घटना में रोहित के साथ मदनपुर क्षेत्र का रहने वाला सूरज नामक युवक भी शामिल था। जिसे पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था। वहीं रोहित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। लोगों का कहना है कि उसका एक सगा रिश्तेदार थाने में बतौर चौकीदार के पद पर तैनात है। जिसके जरिये रोहित को बाहरी पुलिस के आने या पुलिसिया कार्रवाई की भनक पहले ही लग जाती है। हालांकि लूट मामले में रोहित के संदिग्ध आरोपी होने की जानकारी होने पर गांव में खलबली है। जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। इस संबंध में भलुअनी थानाध्यक्ष ने छापेमारी की बात से इंकार किया। एक सिरे से पल्ला झाड़ कर चुप्पी साध ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारी के लिए टीम दो बार कर चुकी है छापेमारी
बरहज। गड़ेर क्षेत्र के बनुआडीह गांव में स्थानीय पुलिस, एसओजी के अलावा बाहरी पुलिस के भी 10 माह में दो बार दबिश देने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई का मामला लीक हो जाने और महिलाओं के आगे आ जाने पर रोहित पासवान भागने में कामयाब हो जा रहा है। तीन दिन पूर्व रोहित कुछ लोगों के साथ दरवाजे पर बनियान और हाफ पैंट पहने बैठा था। पुलिस उसे पीछे से पकड़ना चाही। लेकिन जब तक फोर्स पहुंचती और पुलिस उसे दबोच पाती, घर और मोहल्ले की कुछ महिलाएं ढाल बनकर आगे आ गईं। जिसका फायदा उठाते हुए वह भाग निकला। इधर गड़ेर क्षेत्र के बनुआडीह गांव में पिछले कुछ दिनों से पुलिस किसी न किसी बहाने नजर रखते हुए डेरा जमाये है। वह रोहित पासवान और उसके परिवार की हर एक गतिविधि नजर रखी हुई है। हालांकि लोगों के अनुसार इस बार पुलिसिया कार्रवाई और हुई फायरिंग को लेकर रोहित काफी पशोपेश में है। वह एनकाउंटर के डर से यूपी छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में है।