{"_id":"6967f03f3b7f5eb47f0e07f2","slug":"baitalpur-nagar-panchayat-president-lodged-an-fir-against-the-councilor-representative-deoria-news-c-208-1-deo1011-172634-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बैतालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासद प्रतिनिधि पर दर्ज कराई प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बैतालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासद प्रतिनिधि पर दर्ज कराई प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। बैतालपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासदों के बीच चल रहा विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है। मंगलवार को जहां नगर पंचायत के सभासदों ने प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष सरिता प्रकाश पासवान पर गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने गौरी बाजार थाने पहुंचकर एक सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी। इस क्रम में पुलिस ने वार्ड नंबर–4 शहीद भगत सिंह नगर के सभासद प्रतिनिधि ऋषिकेश उर्फ रिंकू मणि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश की तहरीर के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को वह नगर पंचायत कार्यालय बैतालपुर पहुंचीं तो कार्यालय में ताला लटका मिला। ताला बंद होने का कारण पूछने पर वहां मौजूद ऋषिकेश उर्फ रिंकू मणि ने कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। आरोप है कि जब अध्यक्ष ने इसका विरोध किया तो रिंकू ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
बता दें कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को कई सभासदों ने प्रेस वार्ता कर नगर पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी, विकास कार्यों में अनदेखी और बाहरी हस्तक्षेप के आरोप लगाए थे। सभासदों और अध्यक्ष के बीच आरोप–प्रत्यारोप का यह दौर लगातार तेज होता जा रहा है, जिससे नगर पंचायत की राजनीति में भारी उथल-पुथल मच गई है।
इस संबंध में गौरी बाजार प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष से प्राप्त तहरीर और घटना की तिथि के आधार पर सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आरोपी ऋषिकेश मणि त्रिपाठी उर्फ रिंकू मनी का बयान
वार्ड नंबर–4 शहीद भगत सिंह नगर की सभासद निर्मला देवी के पुत्र एवं प्रतिनिधि ऋषिकेश मणि त्रिपाठी उर्फ रिंकू ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। ऋषिकेश मणि का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष से उनका विवाद पूरी तरह विकास कार्यों को लेकर है। इसी मुद्दे पर उनकी बहस होती रही है, जिसकी जानकारी सभी सभासदों के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी को भी है।
सभासदों ने जताया विरोध
बैतालपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 कि सभासद निर्मला देवी के पुत्र व प्रतिनिधि ऋषिकेश मणि त्रिपाठी उर्फ रिंकू के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सभासद अजय पांडेय, बद्रीनाथ गुप्ता, वार्ड नंबर 2 सभासद प्रतिनिधि लोहार पासवान, मनोज पासवान, मनसा देवी प्रतिनिधि अनूप कुमार, संगीता सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामसूरत सिंह, अमित गुप्ता, योगेंद्र कुमार आदि ने विरोध जताया। सभासद अजय पांडेय ने कहा कि एफआईआर वापस नहीं लिया गया तो सड़क तक आंदोलन किया जाएगा।
अध्यक्ष ने वायरल वीडियो से किया इनकार
नगर पंचायत के सभासद मोनू पर वीडियो वायरल करने के मामले को अध्यक्ष ने गलत बताया। अध्यक्ष का कहना है कि कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ था। मोनू प्रकरण खत्म हो चुका है।
Trending Videos
नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता प्रकाश की तहरीर के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 को वह नगर पंचायत कार्यालय बैतालपुर पहुंचीं तो कार्यालय में ताला लटका मिला। ताला बंद होने का कारण पूछने पर वहां मौजूद ऋषिकेश उर्फ रिंकू मणि ने कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। आरोप है कि जब अध्यक्ष ने इसका विरोध किया तो रिंकू ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को कई सभासदों ने प्रेस वार्ता कर नगर पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी, विकास कार्यों में अनदेखी और बाहरी हस्तक्षेप के आरोप लगाए थे। सभासदों और अध्यक्ष के बीच आरोप–प्रत्यारोप का यह दौर लगातार तेज होता जा रहा है, जिससे नगर पंचायत की राजनीति में भारी उथल-पुथल मच गई है।
इस संबंध में गौरी बाजार प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष से प्राप्त तहरीर और घटना की तिथि के आधार पर सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आरोपी ऋषिकेश मणि त्रिपाठी उर्फ रिंकू मनी का बयान
वार्ड नंबर–4 शहीद भगत सिंह नगर की सभासद निर्मला देवी के पुत्र एवं प्रतिनिधि ऋषिकेश मणि त्रिपाठी उर्फ रिंकू ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। ऋषिकेश मणि का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष से उनका विवाद पूरी तरह विकास कार्यों को लेकर है। इसी मुद्दे पर उनकी बहस होती रही है, जिसकी जानकारी सभी सभासदों के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी को भी है।
सभासदों ने जताया विरोध
बैतालपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 कि सभासद निर्मला देवी के पुत्र व प्रतिनिधि ऋषिकेश मणि त्रिपाठी उर्फ रिंकू के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सभासद अजय पांडेय, बद्रीनाथ गुप्ता, वार्ड नंबर 2 सभासद प्रतिनिधि लोहार पासवान, मनोज पासवान, मनसा देवी प्रतिनिधि अनूप कुमार, संगीता सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामसूरत सिंह, अमित गुप्ता, योगेंद्र कुमार आदि ने विरोध जताया। सभासद अजय पांडेय ने कहा कि एफआईआर वापस नहीं लिया गया तो सड़क तक आंदोलन किया जाएगा।
अध्यक्ष ने वायरल वीडियो से किया इनकार
नगर पंचायत के सभासद मोनू पर वीडियो वायरल करने के मामले को अध्यक्ष ने गलत बताया। अध्यक्ष का कहना है कि कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ था। मोनू प्रकरण खत्म हो चुका है।
