{"_id":"6946e643f9be1ee700012d52","slug":"case-filed-against-brother-and-his-mother-for-rape-and-suicide-of-cousin-sister-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-170559-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मौसरी बहन से रेप और आत्महत्या के मामले में आरोपी भाई और उसकी मां पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मौसरी बहन से रेप और आत्महत्या के मामले में आरोपी भाई और उसकी मां पर केस
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरी बाजार। क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की मौसेरी बहन से दुष्कर्म और उसके बाद किशोरी के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी व उसकी मां के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, दुष्कर्म व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी जुलाई में इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने नाना के घर गई थी। किशोरी के पिता की पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, नाना के घर रहने के करीब एक हफ्ते बाद बेटी ने उन्हें फोन किया कि मौसी और उसका बेटा उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसकी बात सुनकर वह 19 जुलाई को बेटी को लेकर घर आ गए। उस दौरान वह काफी सहमी हुई थी। घर आने पर बेटी ने बताया कि मौसेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। किसी से बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी दी है। मौसी भी इसमें उसका साथ देती है। यह सुनकर वह अवाक रह गए। इसी के अगले दिन बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस से इस बारे में तहरीर दी पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। हारकर उन्होंने जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया। आखिरकार 20 दिसंबर को कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद आरोपी मां-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मामले के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी जुलाई में इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने नाना के घर गई थी। किशोरी के पिता की पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, नाना के घर रहने के करीब एक हफ्ते बाद बेटी ने उन्हें फोन किया कि मौसी और उसका बेटा उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसकी बात सुनकर वह 19 जुलाई को बेटी को लेकर घर आ गए। उस दौरान वह काफी सहमी हुई थी। घर आने पर बेटी ने बताया कि मौसेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। किसी से बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी दी है। मौसी भी इसमें उसका साथ देती है। यह सुनकर वह अवाक रह गए। इसी के अगले दिन बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस से इस बारे में तहरीर दी पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। हारकर उन्होंने जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया। आखिरकार 20 दिसंबर को कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद आरोपी मां-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
