{"_id":"6946e713fe4c11890c01f99b","slug":"the-trap-started-with-a-video-call-for-rs-1000-forced-marriage-and-fraud-of-lakhs-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-170593-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: 1000 में वीडियो कॉल से शुरू हुआ जाल, जबरन शादी और लाखों की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: 1000 में वीडियो कॉल से शुरू हुआ जाल, जबरन शादी और लाखों की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। सोशल मीडिया के जरिए ठगी, ब्लैकमेलिंग और जबरन शादी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने देवरिया की रहने वाली एक युवती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। युवक का कहना है कि युवती ने पहले उसे आपत्तिजनक वीडियो कॉल के जरिए फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूले और बाद में आत्महत्या की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर किया।
पीड़ित युवक के अनुसार, वर्ष 2021 में युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उससे संपर्क किया। बातचीत के दौरान युवती ने एक हजार रुपये लेकर वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक दृश्य दिखाने की पेशकश की। युवक इसके झांसे में आ गया। इसी दौरान युवती ने स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए।
युवक का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के दबाव में ही युवती ने शादी की शर्त रख दी। 2023 में युवती ने हैदराबाद पहुंचकर आत्महत्या की धमकी दी। इसके दबाव में मार्च 2025 में हमने शादी कर लिया।
युवक का आरोप है कि शादी के मात्र दो महीने बाद युवती चार लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने देवरिया पहुंचकर एडिशनल एसपी से मुलाकात की शिकायत किया। एसपी अटरिया आनंद कुमार पांडे ने बताया की आंध्रा का रहने वाले युवक ने शिकायत की है। घटनास्थल दूसरे प्रांत का है। युवक से कहा गया है कि घटना क्षेत्र में ही शिकायत दर्ज कराए। यह जीरो एफआईआर दर्ज किया जा सकता है।
Trending Videos
पीड़ित युवक के अनुसार, वर्ष 2021 में युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उससे संपर्क किया। बातचीत के दौरान युवती ने एक हजार रुपये लेकर वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक दृश्य दिखाने की पेशकश की। युवक इसके झांसे में आ गया। इसी दौरान युवती ने स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के दबाव में ही युवती ने शादी की शर्त रख दी। 2023 में युवती ने हैदराबाद पहुंचकर आत्महत्या की धमकी दी। इसके दबाव में मार्च 2025 में हमने शादी कर लिया।
युवक का आरोप है कि शादी के मात्र दो महीने बाद युवती चार लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने देवरिया पहुंचकर एडिशनल एसपी से मुलाकात की शिकायत किया। एसपी अटरिया आनंद कुमार पांडे ने बताया की आंध्रा का रहने वाले युवक ने शिकायत की है। घटनास्थल दूसरे प्रांत का है। युवक से कहा गया है कि घटना क्षेत्र में ही शिकायत दर्ज कराए। यह जीरो एफआईआर दर्ज किया जा सकता है।
