{"_id":"69766a4a4d0d9f4f6001fe2c","slug":"congress-is-the-true-well-wisher-of-workers-dalits-and-the-poor-deoria-news-c-208-1-deo1039-173468-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मजदूरों, दलितों, गरीबों की सच्ची हितैषी है कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मजदूरों, दलितों, गरीबों की सच्ची हितैषी है कांग्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
घांटी बाजार। भटनी विकास क्षेत्र के एकला आम चौराहे पर मनरेगा बचाओ महासंग्राम जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया गया। साथ ही भाजपा सरकार को गरीबों, दलितों व मजदूरों का शोषक बताया गया।
युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव ने कहा कि सरकार गरीबों, दलितों, मजदूरों के अधिकारों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को हटाकर देश के मजदूरों से उसका हक और अधिकार छीन रही है। जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल रोशन ने कहा कि योजना के मूल स्वरूप को बदल कर यह सरकार मजदूरों को पलायन करने का काम कर रही है। फसल कटाई के समय साठ दिनों तक काम नहीं देने से इस वर्ग को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। चौपाल को वरुण राय, रविन्द्र मल्ल, विनोद दूबे, डॉ. धर्मेन्द्र पांडेय, सत्यनारायण शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। संवाद
Trending Videos
युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव ने कहा कि सरकार गरीबों, दलितों, मजदूरों के अधिकारों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को हटाकर देश के मजदूरों से उसका हक और अधिकार छीन रही है। जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल रोशन ने कहा कि योजना के मूल स्वरूप को बदल कर यह सरकार मजदूरों को पलायन करने का काम कर रही है। फसल कटाई के समय साठ दिनों तक काम नहीं देने से इस वर्ग को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। चौपाल को वरुण राय, रविन्द्र मल्ल, विनोद दूबे, डॉ. धर्मेन्द्र पांडेय, सत्यनारायण शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
