{"_id":"6946e1f3e692420bfd015144","slug":"demand-to-run-intercity-express-from-bhatni-deoria-news-c-208-1-deo1022-170538-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: भटनी से इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: भटनी से इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भटनी। रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय समानता दल की बैठक आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय महिला बहुजन संगठन व क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया। बैठक के बाद स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया। इसमें लोगों ने गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को भटनी रेलवे स्टेशन से चलाने की मांग की।
राष्ट्रीय समानता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हुआ। इसमें जिले की जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन सुबह 5 बजे भटनी जंक्शन से शुरू करने, चौरीचौरा एक्सप्रेस को गोरखपुर से सायं 6 बजे चलाने, बरहज बाजार, सतरांव, सिसई गुलाब राय और देवरहवा बाबा हाल्ट स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई मानक के अनुरूप बढ़ाने की मांग की गई।
इसके अलावा बरहजिया सवारी गाड़ियों का प्रति फेरा भटनी से बरहज नियमित संचालन, भटनी से कुशीनगर व बरहज से दोहरीघाट तक रेलमार्ग जोड़ने तथा शालीमार एक्सप्रेस को पुरी (उड़ीसा) तक विस्तार देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से पूर्वांचल के ग्रामीण व अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने प्लेटफार्म सुदृढ़ीकरण को महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुरक्षा से जोड़ा। सुरेंद्र बौद्ध ने कुशीनगर को रेलमार्ग से जोड़ने को पर्यटन और रोजगार के लिए अहम बताया। जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि इससे व्यापार और आवागमन को गति मिलेगी।
कार्यक्रम में संगठन सचिव विमलेश कुमार, रामज्ञानी आचार्य, मोतीलाल, रामविश्वास, हरिनारायण, सुरेश मौर्य, श्रीकृष्ण कुशवाहा, रमेश यादव, ओमप्रकाश चौधरी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
राष्ट्रीय समानता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हुआ। इसमें जिले की जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन सुबह 5 बजे भटनी जंक्शन से शुरू करने, चौरीचौरा एक्सप्रेस को गोरखपुर से सायं 6 बजे चलाने, बरहज बाजार, सतरांव, सिसई गुलाब राय और देवरहवा बाबा हाल्ट स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई मानक के अनुरूप बढ़ाने की मांग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा बरहजिया सवारी गाड़ियों का प्रति फेरा भटनी से बरहज नियमित संचालन, भटनी से कुशीनगर व बरहज से दोहरीघाट तक रेलमार्ग जोड़ने तथा शालीमार एक्सप्रेस को पुरी (उड़ीसा) तक विस्तार देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से पूर्वांचल के ग्रामीण व अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने प्लेटफार्म सुदृढ़ीकरण को महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुरक्षा से जोड़ा। सुरेंद्र बौद्ध ने कुशीनगर को रेलमार्ग से जोड़ने को पर्यटन और रोजगार के लिए अहम बताया। जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि इससे व्यापार और आवागमन को गति मिलेगी।
कार्यक्रम में संगठन सचिव विमलेश कुमार, रामज्ञानी आचार्य, मोतीलाल, रामविश्वास, हरिनारायण, सुरेश मौर्य, श्रीकृष्ण कुशवाहा, रमेश यादव, ओमप्रकाश चौधरी मौजूद रहे। संवाद
